मुज़फ़्फ़रपुर शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मुज़फ़्फ़रपुर पटना पथ पर रविवार के दिन एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना ग्रस्त बाइक में नंबर नही होने व जख्मी बाइक सवार की स्थिति नाजुक होने से उनकी पहचान नही हो पाई है। सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने बस और बाइक को जप्त कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।