मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्मैक कारोबारी मो.नियाज़ को गिरफ्तार कर लिया है.मो.नियाज़ के पास से विदेशी मुद्रा,स्मैक और चरस जप्त किया गया है.

बता दे कि अहियापुर थाना और कांटी थाना रात्रि गस्ती कर रही थी.तभी डीएसपी वेस्ट को गुप्त गुप्त सूचना मिली थी कि सदातपुर, पहाड़पुर (उक्त दोनों थाना के बॉर्डर) में एक अपराधी छिपा हुआ है.गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए छापेमारी की गई.जहाँ से पुलिस मो.नियाज़ को उसके निर्माणाधीन घर से गिरफ्तार कर ली.साथ ही घर की तलाशी ली गई.जिसमे एक लाख रुपया,विदेशी पैसा,500gm चरस और स्मैक की कई पुड़िया जप्त किया गया.वही मौके से एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है.

गौरतलब है कि मो.नियाज़ काफी समय से स्मैक व चरस के कारोबार में संलिप्त था.मो.नियाज़ के कई सहयोगी भी है.जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD