गत रात बरुराज थाना अध्यक्ष सशत्र बल के साथ सघन गश्ती व छापेमारी हेतु भ्रमणशील थे. उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मीनापुर के समीप पुलिया के पास 6-7 अ’पराध कर्मी कोई बड़ी घ’टना को अंजाम देने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना के आधार पर बरुराज थाना अध्यक्ष द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम जब मीनापुर पुल के पास पहुँची. तो गाड़ी की रोशनी में देखा गया कि अ’पराध क’र्मी एकत्रित होकर आपस में बातचीत कर रहे हैं. पुलिस गाड़ी एवं पुलिस को देख कर अ’पराध क’र्मी तेजी से भागने लगे. लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से दो अ’पराध कर्मी को गिर’फ्तार कर लिया गया.

 

गिरफ्तार अपराध कर्मी से पूछताछ कर विधिवत तलाशी के नियमों का पालन करते हुए तलाशी किया गया, तो उसके पास से अवैध हथियार एवं कारतूस वगैरा बरामद किया गया.गिरफ्तार अपराध कर्मी द्वारा पूछताछ के दौरान भागने वाले साथी का नाम बताते हुए कई घटनाओं को पूर्व में अंजाम देने की बात को स्वीकार किया गया. अपराधकर्मी अंकित सिंह के बताए अनुसार अपराधकर्मी मुन्नू कुमार के घर पर विधिवत छापामारी किया गया.मुन्नू कुमार के घर से लूटा गया आपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

साथ ही अपराधकर्मीकर्मी मुन्नू कुमार को गिरफ्तार किया गया. अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से बरुराज थाना के कई गंभीर घटनाओं का उद्भेदन हुआ है.गिरफ्तार अपराधकर्मी अंकित सिंह,मिथिलेश सिंह एवं मुन्ना कुमार और उसके भागे हुए अन्य अपराध कर्मी का मुख्य पेशा अवैध हथियार दिखाकर सुनसान स्थानों पर राहगीरों का मोटरसाइकिल,मालवाहक गाड़ी एवं रुपया वगैरह लूटपाट करना है.साथ ही चोरी की गाड़ी खरीद बिक्री और डकैती करना मुख्य पेशा है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD