मुज़फ़्फ़रपुर में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है.लोगो ने जताया हत्या की आशंका.पुलिस शव को कब्ज़ा में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.मामले की पड़ताल की जा रही है.
जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक पर अहले सुबह उस समय हंगामा मच गया,जब लोगों ने रेलवे ट्रैक के बगल में एक युवक का शव पड़ा देखा. मृतक की पहचान सकरा के सुंदरपुर रतवारा निवासी प्रभाकर कुमार के रूप में हुई है.मृतक अपने ननिहाल में रहकर अपने मामा के निजी अस्पताल का काम देखता था.
घटना की सूचना मिलते ही सैंकड़ो लोगो की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय सकरा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि रात 12 बजे तक मृतक अस्पताल के रिसेप्शन पर बैठा था.रात के दो बजे वह काउंटर पर नही मिला तो हमलोगों ने सोचा कि कहीं कॉल में गया होगा.पर सुबह लोगों ने कहा है कि उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है.
पूरे घटना पर एसएचओ सकरा रामनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या की असंका जताई है.शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. इसलिए हत्या और आत्महत्या दोनो पहलुओं पर जांच की जा रही है.शव पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है.
बाइट रामनाथ प्रसाद एसएचओ सकरा.