मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के देवरिया थाना क्षेत्र के बुधनापुर गांव में पूजा के प्रसाद खाने के बाद गाँव के 43 लोगो को फ़ूड पॉइजनिंग हो गया.जिसमें महिलाएं,बच्चे,जवान और बुजुर्ग भी बीमार हो गए.आनन फानन में सभी को इलाज के लिए पारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया.मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सिविल सर्जन डॉ शैलेश सिंह इलाज की हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया.जिसके बाद आनन फानन में कई चिकित्सक को साथ लेकर सिविल सर्जन पारू PHC पहुंचे.पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ शैलेश सिंह ने बताया कि पहले अस्पताल में 33 मरीज आए. फिर कुछ ही देर में 10 और मरीज आए. कुल मिलाकर 43 मरीजो का इलाज किया जा रहा है.वही कुछ मंरिजो की हालत गंभीर है.करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ज़िले के सदर अस्पताल और SKMCH में रेफर किया जाएगा.