मुज़फ़्फ़रपुर जिला के फाकुली ओपी क्षेत्र में 11 अप्रैल को नशा खिला कर पिकअप लू’ट कांड का खुलासा पुलिस ने चौबीस घंटे में कर दिया। एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को सड़क किनारे अचेतावस्था में एक व्यक्ति फाकुली ओपी पुलिस को मिली थी। उपचार के बाद उनकी पहचान लु’टे गए पिकअप चालक विश्वनाथ राय के रूप में हुआ। चालक की निशानदेही पर डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम की गठन किया गया। पुलिस टीम ने दिघरा नहरपुल के समीप छिपा कर रखे पिकअप को बरामद किया गया साथ ही वैशाली के चकमारूफ़ निवासी सतेंद्र पासवान, राजकुमार महतो व मुज़फ़्फ़रपुर के महमदपुर निवासी रंजीत राय,दिघरा निवासी पवन कुमार को मौके से गि’रफ्तार कर लिया गया। छापेमारी दल में डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद, इंस्पेक्टर शिवनरायन राम, फाकुली ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार राकेश सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।