दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो लाशें बरामद की गई है। लाश बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पहला मामला नगर थाना क्षेत्र की है। जहां आज अहले सुबह कुछ लोग मार्निग वॉक पर निकले थे। उसी दौरान दूधनाथ मंदिर के पास एक शव को पड़ा देखा। लोगों ने तत्तकाल इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी।
लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि अभीतक लाश की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं दूसरा शव अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा के समीप सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया गया। इस लास की भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शिनाख्त में जुटी है।
दोनों ही मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि हत्या कहीं और की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है।
फिलहाल पुलिस दोनों लाश की पहचान और मामले की जांच में जुटी है।
Input : News4Nation