मुज़फ़्फ़रपुर जिला के मोतीपुर रेलवे स्टेशन स्थित मुज़फ़्फ़रपुर नरकटियागंज रेल खंड पर मंगलवार की सुबह दो मासूम बच्चे संग माँ ने की ट्रेन के आगे रेलवे पटरी पर कूद आ’त्महत्या का प्रयास किया। हालांकि स्थानीय लोगों व ट्रेन चालक की सूझबूझ से बच्चों संग माँ को बचा लिया गया। मोतीपुर स्टेशन अधीक्षक आशुतोष कुमार ने जख्मी माँ व बच्चे को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ महिला की अचेतावस्था में होने के कारण बेहतर उपचार के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। अचेतावस्था में होने के करण महिला की पहचान नही हो पाई है। वही महिला के दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।