बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल से एक परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाए पकड़ा गया. केंद्र अधीक्षक ने पकडे गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है की पकड़ा गया युवक पटना के दुल्हिन बाजार का रहनेवाला है.

केंद्र अधीक्षक के लिखित बयान के आधार पर पुलिस ने मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां डिवाइस के कारण कान पक जाने से काफी दर्द हो रहा था. जिसको देखते हुए सदर अस्पताल से दूसरी जगह भेज दिया गया.

मिठनपुरा थाना के पुलिस पदाधिकारी निसार अहमद ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल करते हुए एक युवक को केंद्र अधीक्षक द्वारा सौंपा गया था. जिसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए लाया गया है.

आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ के बाद इस मामले में गिरोह के खुलासे का पता चल सकता है.

Input : News4Nation

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.