जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गुरुवार को कोतवाली थाने के सामने लगे चीनी मोबाइल कंपनी के ओप्पो के विज्ञापन पर कालिख पोती और कहा, ‘मैं सभी अभिनेताओं और क्रिकेटरों से भी अपील करता हूं कि आप सभी चीन की कंपनियों का विज्ञापन न करें।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरी पार्टी बिहार में लगे चीनी विज्ञापनों का बहिष्कार करेगी। उन्होंने जनता और व्यपारियों से चीनी वस्तुओं का पूरी तरह से बहिष्कार करने की अपील की है।
पप्पू यादव ने कहा कि चीन की सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुस आई है और धोखे से उन्होंने हमारे जवानों को मारा है। चीन का बदला लेने के लिए देश की जनता चीन के सामान का बहिष्कार करेगी, तभी इससे चीन को आर्थिक नुकसान होगा और उसे कड़ा सबक मिलेगा।
#WATCH Bihar: Jan Adhikar Party Chief Pappu Yadav climbs a JCB machine in Patna to blacken banner of a Chinese mobile phone manufacturer. pic.twitter.com/TSUBGx8WvI
— ANI (@ANI) June 18, 2020
वहीं जन अधिकार पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि हम पूरे पटना से चीनी विज्ञापनों का हटा देंगे। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि जिस देश ने हमारे सैनिकों को मारा उस देश का सामान हमारे यहां बिके। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि सैनिकों के सम्मान में हमसब को चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए।
https://www.facebook.com/rajeshranjanpappuyadav/videos/367511134222062/
गौरतलब है कि इसके पहले मंगलवार को भी जाप प्रमुख ने चीनी सेना की ओर से भारतीय सैनिकों पर किये गये हमले की निंदा की थी तथा विरोध मार्च निकाला थ। उन्होंने कहा कि हम चीन के सामान का उपयोग कर उसका व्यापार बढ़ा रहे हैं और इससे उसकी आर्थिक वृद्धि हो रही है। फिर इन्हीं पैसों का उपयोग चीन हमारे देश के खिलाफ करता है। उन्होंने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला था। कहा कि पिछले 6 साल में केंद्र सरकार चीन के लिए एक कारगर विदेश नीति नहीं बना पाई। वहीं विरोध मार्च में एजाज अहमद, राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, नवलकिशोर यादव, हरेराम महतो अकबर अली परवेज समेत अन्य नेता शामिल हुए थे।
Input : Dainik Jagran