BIHAR
मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की तैयारी, टेंपरेचर अधिक व सर्दी होने पर अलग कक्ष में बैंठेंगे परीक्षार्थी

बिहार बोर्ड ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड के मुातबिक, शरीर का तापमान अधिक होने और सर्दी-जुकाम रहने पर अलग कक्षा में परीक्षा देना होगा। बोर्ड कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 में एहतियात बरतेगा। ऐसे बोर्ड परीक्षार्थियों को चिह्नित किया जाएगा, जिन्हें सर्दी-जुकाम या उनके शरीर का तापमान अधिक होगा। सभी परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष अलग से रहेगा।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में निर्देश दिये जायेंगे। इनमें छात्रों को कोरोना से बचने के लिए एहतियात रखने को कहा जायेगा। परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर आना और हैंड सेनेटाइजर लेकर आना अनिवार्य होगा। बोर्ड की मानें तो सभी परीक्षा केंद्र पर थर्मो स्क्रीनिंग से प्रत्येक छात्र की जांच की जाएगी। इसके बाद ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
दूरी बना कर बैठेंगे छात्र
स्क्रीनिंग में जिन छात्रों के शरीर का तापमान बढ़ा हुआ मिलेगा, उन छात्रों को अलग कक्षा में दो से तीन मीटर की दूरी पर बैठाया जायेगा। पटना जिला की बात करें तो इंटर और मैट्रिक परीक्षा मिलाकर 158 परीक्षा केंद्र होंगे। इन सभी केंद्रों पर कोविड-19 को देखते हुए एक अलग से कक्षा रखी जायेगी। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो हर केंद्र पर कोरोना से बचाव के लिए पूरे इंतजाम किये जाएंगे।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
राम काज करिबे को आतुर : मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम मय हुआ मुजफ्फरपुर

श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान तेज हो गया है। रविवार को इसे लेकर महानगर के 11 नगरों के विभिन्न स्थानों से पहुंचे रामभक्तों का जत्था मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर क्लब पहुंचा। यहां से मोटरसाइकिल रैली शुरू होकर जूरन छपरा, इमलीचट्टी, माड़ीपुर ओवरब्रिज होते हुए छाता चौक, कलमबाग चौक, मिठनपुरा, पानी टंकी चौक, बनारस बैंक चौक, दुर्गास्थान मंदिर, गरीबस्थान मंदिर, सरैयागंज टावर होते हुए पुन: मुजफ्फरपुर क्लब में समाप्त हुआ। बाइक पर जय श्री राम रचित झंडा और सबों के गर्दन और माथे पर भगवा पट्टियां थी। रैली के दौरान जय श्री राम का नारा गूंजता रहा।
महानगर अभियान प्रमुख कृष्ण मुरारी भरतिया ने कहा कि निधि समर्पण जागरूकता को लेकर यह बाइक रैली निकाली गई है। अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति श्रीराम मंदिर निर्माण से ना चूके इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है। यह 27 फरवरी तक चलेगा। प्रचार प्रमुख प्रभात कुमार ने बताया कि महानगर के 104 बस्तियों के अंतर्गत सैकड़ों गली प्रमुख बनाए गए हैं। जो अभियान को गति देंगे।
रैली मे सह अभियान प्रमुख प्रेम कुमार सर्राफ, हिसाब प्रमुख जगन्नाथ प्रसाद, अनीष कुमार, अभिषेक आनंद सन्नी, पंडित अभिषेक पाठक, वैभव मिश्रा, विकास चौधरी, सूतापट्टी नगर अभियान प्रमुख सुकेश प्रकाश, अरुण ओझा, हरिओम कुमार, रंजन कुमार, मनोज कुमार मुन्ना, अशोक शर्मा, सुरज कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, रंजन तिवारी, दिनेश प्रसाद, मनीष कुमार सिंह, नचिकेता पांडे, महनीष कुमार, अमित रंजन, साकेत शुभम, परितोष सिंह, योगेश कुमार टिंकू, अमरेश कुमार विपुल, प्रदुयमण राणा समेत सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए।वहीं हिंदू रक्षा सेना के तत्वाधान में रामदयालु स्थित मुक्तिनाथ मंदिर से भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
यह कच्ची-पक्की, शेरपुर, अतरदह, ओरिएंट क्लब होते हुए मुजफ्फरपुर क्लब पहुंचे। इसमें मुख्य रूप से हिंदू रक्षा सेना के संयोजक राकेश पटेल, सुनील पाठक संजय सिन्हा समेत बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल थे।
Input: Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर जदयू ने कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्सक व मुजफ्फरपुर नाउ को किया सम्मानि

मुज़फ़्फ़रपुर शहर के मोतीझील स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी की अध्यक्षता में किया गया। वही इस कार्यक्रम में शिरकत किए पूर्व विधायक महेश्वर यादव समेत जदयू ने पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जमाल।
जिलाध्यक्ष श्री सहनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा कि कोरोना में चिकित्सक और मीडिया कर्मियों ने जो जान जोखिम में डालकर जो काम किया है उसको लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारी समेत पत्रकार अरविंद अकेला, अमरेंद्र तिवारी, विशाल कुमार, पुनीत झा, मुकेश चौरसिया,विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू शर्मा, रूपेश कुमार, नवनीत कुमार को शॉल, फुल का पौधा और डायरी देकर सम्मानित किया गया हैं.इस कार्यक्रम में मौजूद रहे जदयू महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला सचिव सुनील कुमार, सुबोध कुमार समेत अन्य जदयू नेता गण।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर के हैंडलूम-लहठी काे मिला ग्लोबल मार्केट ऑनलाइन ट्रेडिंग में उतरा

इन दिनाें जीविका ऑनलाइन शाॅप से आपकाे शुद्ध जांता का सत्तू, काॅटन कपड़ों पर मधुबनी पेंटिंग युक्त मास्क, जीविका हनी सहित अन्य सामग्री आसानी से आपके घर तक पहुंच रही है। अगले कुछ दिनाें में सीकी का बना हुआ डलिया व सूप भी आपके घर तक ऑनलाइन पहुंच जाएगी। बस आपकाे shop.brips.in पर लाॅगइन करना है।
इस तरह भागलपुर और मुजफ्फरपुर में उत्पादित हैंडलूम व लहठी काे ग्लोबल मार्केट देने के लिए जीविका समूह अब ऑनलाइन ट्रेडिंग में उतर आया है। दरअसल, स्फूर्ति योजना के तहत जीविका ने दस लाख स्वयं सहायता समूह की मदद से एक कराेड़ ग्रामीण परिवारों काे परंपरागत हस्तकला उत्पादों के रोजगार से जाेड़ कर लाभान्वित करने का निर्णय लिया है।
उनकी ओर से उत्पादित सामग्री काे उचित बाजार मूल्य दिलाना जीविका का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए मुजफ्फरपुर व भागलपुर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) खाेल कर लहठी व हैंडलूम क्लस्टर खाेलने का निर्णय लिया है।
उपलब्ध हैं ये सामान
shop.brips.in पर लाॅगइन करते ही आपकाे जीविका शाॅप पर उपलब्ध सामग्री की कीमत भी दर्ज है। 96 रुपए में 500 ग्राम शुद्ध जांता का पिसा सत्तू, जीविका हनी का 250 ग्राम 100 रुपए में, मधुबनी पेंटिंग किया मास्क 135-200 रुपए तक, बच्चों के मास्क 40-50 रुपए में उपलब्ध है।
हैंडलूम व लहठी क्लस्टर के लिए 7 कराेड़ का प्रोजेक्ट
स्फूर्ति योजना के तहत उद्योग एवं मार्केटिंग के लिए जीविका समूह डीपीआर बना रहा है। स्टेट कंसल्टेंट नूपुर कमल ने बताया, दाेनाें क्लस्टर के लिए जीविका की अाेर से करीब 3.5-3.5 कराेड़ रुपए का प्रोजेक्ट प्रस्तावित हाेगा। खादी एवं विलेज इंडस्ट्री कमीशन के माध्यम से राज्य सरकार 90 फीसदी राशि उपलब्ध कराएगी। वहीं, 10 फीसदी राशि जीविका की अाेर से दी जाएगी। दाेनाें क्लस्टर के लिए चार-चार हजार वर्गफीट जमीन पर सीएफसी खाेला जाएगा।
Input: Dainik Bhaskar
-
INDIA2 weeks ago
लड़कियों के लिए मिसाल हैं ये महिला IAS, अपनी हाइट को नहीं बनने दिया बाधा
-
TRENDING4 weeks ago
भारतीय अरबपति को सिर्फ 73 रुपये में बेचनी पड़ी 2 अरब डॉलर की कंपनी
-
BIHAR4 weeks ago
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेजुएट्स के लिए ACIO की 2000 भर्ती, जानें IB भर्ती की खास बातें
-
INDIA3 days ago
इंग्लिश मीडियम बहू और हिंदी मीडियम सास के रिश्तेे में यूं आ रही दरार, पहुंच रहे थाने तक
-
TRENDING2 weeks ago
12 लीटर सोडा, 40 बोतल बीयर रोज: 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
JOBS3 weeks ago
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका
-
BIHAR2 weeks ago
29 IAS, 38 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग: 12 DM बदले, चंद्रशेखर सिंह पटना के नए DM बने; 13 SP बदले, लिपि सिंह को सहरसा SP बनाया गया
-
TRENDING3 days ago
‘दोस्त’ ने किया बेइज्जत: ‘कंगाल’ पाकिस्तान का यात्री विमान मलेशिया ने किया जब्त, उतारे गये यात्री