स्मार्ट सिटी के चेयरमैन आनंद किशोर ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी मिशन के कंपनी सेक्रेट्री अभिनव गर्ग को हटाने का आदेश दिया है। गुरुवार को पटना में आयोजित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में यह आदेश दिया। अगले सप्ताह नए कंपनी सेक्रेट्री की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे यूरिनल व शौचालय बनेगा: मोतीझील व कल्याणी इलाके में मार्केटिंग करने वाली महिलाओं की समस्या को देखते हुए मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे यूरिनल व शौचालय बनेगा। सुलभ शौचालय के साथ शुक्रवार को नगर आयुक्त ने कॉन्ट्रैक्ट किया।
शौचालय का चार्ज लगेगा जबकि यूरिनल इस्तेमाल करने का कोई चार्ज नहीं होगा। अगले 3 माह में यूरिनल चालू करने का निर्देश दिया गया है। दूसरी ओर, मेयर सुरेश कुमार ने बाकी वार्डों में भी यूरिनल बनाने को लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। वहीं, वार्ड पार्षद अजय ओझा ने छाता चौक पर थाना के आसपास यूरिनल बनाने की मांग की है।
Source : Dainik Bhaskar