मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव के छठे चरण में बुधवार को मोतीपुर की 29 और साहेबगंज की 19 पंचायतों में मतदान होगा। दोनों प्रखंडों के साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता 5776 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। नक्सल प्रभावित साहेबगंज में 247 बूथों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। मोतीपुर में 410 बूथों पर शाम पांच बजे मतदान होगा।
मालूम हो कि दोनों प्रखंडों में चार वार्ड सदस्य एवं 121 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। बुधवार को मतदान के बाद वोटों की गिनती छठ के बाद 13 एवं 14 नवंबर को होगी। पहली बार उम्मीदवारों को मतदान के बाद परिणाम के लिए दस दिनों का इंतजार करना होगा। अब तक पांच चरणों में हुए चुनाव में मतदान से दो दिन बाद मतगणना हो जाती थी।
पुरुष से अधिक महिला उम्मीदवार : इस चरण में छह पदों के लिए हो रहे मतदान में महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। सभी सीटों पर आधी आबादी की अधिक उम्मीदवारी है। कुल 5776 में से महिला उम्मीदवारों की संख्या 3310 है। पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 2466 है। इस तरह पुरुषों की तुलना में 844 अधिक महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।
जिला एवं प्रखंड कंट्रोल रूम कार्यरत, सीमाएं सील
चुनाव के दौरान गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए जिला एवं प्रखंड कंट्रोल रूम को कार्यरत किया गया है। वहीं निषेधाज्ञा लागू करते हुए शस्त्रों को लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिला कंट्रोल रूम
0621-2210040
प्रखंड कंट्रोल रूम
मोतीपुर : 06223-291039
साहेबगंज : 7992276625
व 8292180581
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सीएन कालेज, साहेबगंज में मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि हर हाल में चुनाव आयोग के निर्देश का पालन किया जाए। । वे स्वयं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ साहेबगंज में पेट्रोलिंग करेंगे । क्ष दौरान एसएसपी जयंत कांत, डीडीसी आशुतोष दुबे वरीय उप समाहर्ता पाणीशरण पांडेय, बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी, सीओ संतोष कुमार सुमन मौजूद थे।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)