मॉनसून सत्र से पहले देश में नरेन्द्र मोदी कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि जून के तीसरे या चौथे हफ्ते में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में सहयोगी दलों के नेताओं को भी शामिल किए जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी कैबिनेट में शामिल हो सकती है.
राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो जेडीयू के तीन नेताओं को कैबिनेट विस्तार में जगह दी जा सकती है. वहीं बिहार भाजपा के कुछ नेताओं कौन मंत्री बनाया जा सकता है. मोदी कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच राजधानी पटना में भी हलचल तेज हो गई है.
जेडीयू से इन नेताओं के नाम आगे- सूत्रों के अनुसार जनता दल यूनाइटेड अगर मोदी कैबिनेट में शामिल होती है, तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा, जेडीयू के दो अन्य नेताओं को भी मंत्री बनाने की बात कही जा रही है. जेडीयू से सासंद ललन सिंह, दिलेश्वर कामत और अनिल ठाकुर का नाम सबसे आगे है.
बिहार बीजेपी के इन नेताओं की लग सकती है लॉटरी- बताया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट विस्तार में बिहार के नेताओं को भी जगह मिल सकती है. इनमें सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का हनाम सबसे आगे है. दरअसल, बिहार चुनाव में जीत के बाद सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा भेजा गया था.
Source : Prabhat Khabar