INDIA
मोदी सरकार बेच रही है इतने सस्ते में सोना, जानें कहां से मिलेगा Gold!

मोदी सरकार आम लोगों और निवेशकों को सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है। पीएम मोदी सरकार की सोने में निवेश की सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) के सातवें चरण में निवेश आज 2 दिसंबर से शुरू हो गया है। सोवरेन गोल्ड बॉन्ड में सातवें चरण में निवेश करने की अवधि 2 से 6 दिसंबर है।
खरीद सकते हैं सस्ते में सोना
आरबीआई की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। आपके पास सस्ते में सोना खरीदने के लिए पांच दिन का समय है।
सोना इतना पड़ेगा सस्ता
अभी सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 39520 रुपये चल रह है। यानी प्रति ग्राम सोने का भाव सोने की बाजार कीमत 3,952 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं इस स्कीम के तहत आप 3,795 रुपये प्रतिग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल मोड से पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए एक ग्राम सोने की कीमत 3,745 रुपये पड़ेगी। यानी आप सोने में बाजार मूल्य से प्रति ग्राम 207 रुपये प्रति ग्राम कम कीमत पर गोल्ड में निवेश करेंगे। यानी 10 ग्राम सोने के हिसाब से 2,070 रुपये कम चुकाएंगे।
यहां से खरीद सकते हैं..
ये बॉन्ड बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए खरीद सकते हैं। ये बॉन्ड बैंकों से ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं। इसके बाद बॉन्ड खरीदने का अगला यानी तीसरा चरण 5 अगस्त और चौथा चरण 9 सिंतबर को खुलेगा।
ये है नियम
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीस के निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं।
बॉन्ड लाने के पीछे कारण
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का मकसद सोने की फिजिकल डिमांड को कम करना है। इसके तहत सोना खरीदकर घर में नहीं रखा जाता है बल्कि बॉन्ड में निवेश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
Input : Hindustan
INDIA
शादी में लड़के ने गिफ्ट में दिया 5 किलो प्याज, दुल्हन ने खुश होकर किया ऐसा

प्याज (Onion) के बढ़ते दाम आम लोगों को रुला रहे हैं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि प्याज 150 रुपये किलो (Onion Price Today) बिकेगा. आम जनता का सब्जियों का बजट बिगड़ा हुआ है. कई लोग कीमती प्याज को गोभी और मूली जैसे अन्य सस्ते विकल्पों के साथ बदलने की कोशिश कर रहे हैं. टिकटॉक पर भी क्रिएटर्स प्याज से जुड़े फनी वीडियो क्रिएट कर रहे हैं, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. एक शख्स ने शादी में दुल्हन को 5 किलो प्याज गिफ्ट में दी. टिकटॉक पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
एक शख्स दुल्हन के लिए गिफ्ट में 5 किलो प्याज की टोकरी लेकर आया. जैसे ही वो स्टेज पर गिफ्ट देने के लिए पहुंचा तो दुल्हन की हंसी छूट गई. उसने प्याज देकर दुल्हन के साथ फोटो क्लिक कराई. इस वीडियो को @sweetykanji नाम के टिकटॉक यूजर ने पोस्ट किया है. जिसके अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ”इतना जरूरी और महंगा उपहार… आप जैसा दोस्त हर किसी को प्राप्त हो.” वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ”ये सबसे महंगा गिफ्ट होगा. सोने के जेवर से भी ज्यादा महंगा. आज के समय में प्याज ही लोगों की जरूरत है. न कि पैसे.” टिकटॉक पर इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटोचालक शख्स ने पैसा न लेकर प्याज लेता दिखाई दे रहा है.
Input : NDTV
INDIA
उन्नावः ज’मानत पर छूटे रे’प के आ’रोपियों ने पी’ड़िता पर केरोसीन छि’ड़क कर जिं’दा ज’लाया

उन्नाव: अभी संभल (Sambhal) में एक ना’बालिग कि’शोरी को रे’प के बाद जिं’दा ज’लाने का मा’मला शां’त भी नहीं हुआ था कि उन्नाव (Unnao) में एक बार फिर मा’नवता श’र्म’शार हुई है. यहां गुरुवार को एक रे’प पी’ड़िता को जमानत पर छूट कर आए दो आ’रोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जिं’दा जला (Burnt Alive) दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गं’भीर हा’लत में जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ (Lucknow) के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
जमानत पर रिहा हुए आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
बिहार थानाक्षेत्र के हिन्दुनगर गांव की है. कुछ दिन पहले ही युवती के साथ रेप हुआ था. इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आज युवती इसी मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी. सुबह चार बजे के करीब गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उसके तीन साथियों ने उसके ऊपर मिटटी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता ने अपने बयान में दोनों आरोपियों का नाम लिया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में न्यूज 18 से बातचीत करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पीड़िता को जलाया गया है. उसे बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. उसे लखनऊ रेफर किया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी हरीशंकर द्विवेदी, शुभम द्विवेदी, शिवम द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपी फरार है. पुलिस सभी की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. हमने पीड़िता का स्टेटमेंट भी लिया है जो केस में बहुत महत्वपूर्ण होगा. डीजीपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद रायबरेली में यह मुकदमा दर्ज हुआ था.
Courtesy : News18 (इनपुट: अनुज गुप्ता)
INDIA
INX केस: 106 दिन बाद सलाखों से बाहर आएंगे चिदंबरम, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

INX मनी लॉन्डिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को जमानत मिल गई है. चिदंबरम पर यह मामला ED से जुड़ा है, जिसमें उन्हें जमानत मिली है. इससे पहले चिदंबरम को सीबीआई से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है.
चिदंबरम ने इस मामले में आए हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2 लाख के बॉन्ड के साथ यह जमानत दी है.
चिदंबरम के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि वह पिछले 106 दिनों से जांच एजेंसी या न्यायिक हिरासत में थे. जमानत देते हुए कोर्ट ने चिदंबरम से यह भी कहा है कि वो केस पर सार्वजनिक बयान या इंटरव्यू न दें.
परमिशन के बिना यात्रा नहीं
जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम पर कुछ शर्तें भी लगाई हैं. कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह बिना परमिशन के यात्रा न करें. साथ ही कोर्ट ने चिदंबरम को यह भी हिदायत दी है कि वो केस से जुड़े किसी गवाह से संपर्क न करें.
दिल्ली HC ने रद्द की थी जमानत याचिका
दिल्ली हाई कोर्ट ने नवंबर में आईएनएक्स-मीडिया से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली हाई कोर्ट की एकल पीठ ने राहत प्राप्त करने की चिदंबरम की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और यह मामला उन्हें जमानत देने के लिए सही नहीं है.
हाई कोर्ट के इसी आदेश को पी. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई की और पिछले हफ्ते अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बुधवार (4 दिसंबर) को कोर्ट ने कई शर्तों के साथ पी. चिदंबरम को जमानत दे दी. बता दें कि चिदंबरम दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन पर साल 2007 में केंद्रीय वित्तमंत्री रहते हुए कथित रूप से विदेशी धन लेने के बाद आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप हैं.
-
TRENDING6 days ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
INDIA3 days ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
INDIA6 days ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर में 8 ब’म मिलने से ह’ड़कंप, घर में छिपाकर रखा गया था ब’म
-
BIHAR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर पहुंची श्रीराम जानकी विवाह बरात का शंख ध्वनि के बीच भव्य स्वागत
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर का थानेदार नामी गुं’डा के साथ मनाता है जन्मदिन! केक काटते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल…खाक होगा क्रा’इम कंट्रोल?
-
BIHAR3 days ago
बिहार पुलिस: सब इंस्पेक्टर के 221 पदों के लिये आवेदन शुरू, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी