मुजफ्फरपुर नाउ आपके लिए लेकर आया है एक खास पेशकश। अपने युवा साथियों को सही राह दिखाने की दिशा में हम आपके बीच रहेंगे एक खास मेहमान के साथ जो आपके साथ साझा करेंगे अपने अनुभव और देंगे मार्गदर्शन। जुड़ें हमारे लाइव कार्यक्रम ‘इंस्पायर द यूथ’ से इस रविवार शाम 7 बजे सिर्फ मुजफ्फरपुर नाउ पर।
इस विशेष लाइव कार्यक्रम में हमारे बीच कनाडा से लाइव रहेंगे अजीत श्रीवास्तव। अगर आपके भी मन को सवाल है अथवा आप अपने भविष्य को संवारने हेतु सजग है तो हमारे इस कार्यक्रम से जुड़े।
जाने हमारे अतिथि अजीत श्रीवास्तव के बारे में
अंजीत श्रीवास्तव सोनपुर, बिहार से हैं। ये वर्तमान में मॉन्ट्रियल, कनाडा में रहते हैं। उन्होंने 25 से अधिक देशों की यात्रा की है और 20 से अधिक वर्षों का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है।
उन्होंने प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और कैरियर विकास पर 100 से अधिक प्रबंधकों, उद्यमियों और व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया है। अजीत एमबीए कर चुके हैं और सोपिया यूनिवर्सिटी में विजिटिंग लेक्चरर के रूप में ‘कम्युनिकेशन’ पढ़ाते हैं। अजित एक प्रमाणित MBTI, TKI और GLA360 डिग्री फैसिलिटेटर भी है।
इसके अलावा, उन्हें वर्ष 2019 में अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका ‘एक्सेस एमबीए’ में चित्रित किया गया था। उनका मानना है कि हर किसी में कम से कम एक अद्वितीय गुण होता है जो उन्हें एक आम भीड़ से अलग खड़ा करता है। उनका वर्तमान मिशन युवाओं को सही कैरियर मार्ग खोजने में मदद करना है।