TRENDING
रक्षाबंधन आज; 29 साल बाद बन रहा है ऐसा शुभ संयोग, इस मुहूर्त में बांधें राखी

सोमवार के दिन रक्षा बंधन है. इस बार 3 अगस्त को भाई-बहन का प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन पड़ रहा है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण भाई-बहन दूर रहेंगे. वो जल्दबाजी न करें, जहां हैं वहीं से रक्षाबंधन मनाएं. वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल के जरिए एक दूसरे को देखें, दुआएं करें, लम्बी उम्र की मनोकामना करें. भाई-बहन के प्रेम उत्सव का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन का पर्व इस बार तीन अगस्त को कई शुभ संयोग में मनाया जाएगा, इस बार श्रावणी पूर्णिमा (Sawan purnima 2020) के साथ महीने का श्रावण नक्षत्र भी पड़ रहा है, इसलिए पर्व का महत्व और बढ़ जाता है. श्रावणी नक्षत्र का संयोग पूरे दिन रहेगा…
29 साल बाद बन रहा है रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग
इस साल सावन के आखिरी सोमवार 3 अगस्त को पड़ रहा है. इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी पड़ रहा है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन इस बार बेहद खास होगा, क्योंकि इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग बन रहा है. रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग 29 साल बाद आया है. साथ ही इस साल भद्रा और ग्रहण का साया भी रक्षाबंधन पर नहीं पड़ रहा है.
रक्षाबंधन पर बन रहे शुभ योग
इस साल रक्षाबंधन पर विशेष योग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान योग के साथ ही सूर्य शनि के समसप्तक योग, सोमवती पूर्णिमा, मकर का चंद्रमा श्रवण नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और प्रीति योग बन रहा है, इसके पहले यह संयोग साल 1991 में बना था. इस संयोग को कृषि क्षेत्र के लिए विशेष फलदायी माना जा रहा है. रक्षाबंधन से पहले 2 अगस्त को रात्रि 8 बजकर 43 मिनट से 3 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट तक भद्रा रहेगी, इसके साथ ही शाम 7 बजकर 49 मिनट से दीर्घायु कारक आयुष्मान योग भी लग जाएगा.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
भद्रा का समय रक्षा बन्धन के लिये निषिद्ध माना जाता है. हिन्दु मान्यताओं अनुसार भद्रा के समय किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते. इस बार भद्रा 03 अगस्त की सुबह 09 बजकर 28 मिनट पर ही समाप्त हो जा रहा है, जिस कारण बहनें अपने भाईयों को पूरे दिन राखी बांध सकेंगी. वैसे राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 48 मिनट से शाम 04 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. दूसरा शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 10 मिनट से 09 बजकर 17 मिनट तक का है. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 2 अगस्त को 09 बजकर 28 मिनट से हो जाएगी और इसकी समाप्ति 3 अगस्त को 09 बजकर 28 मिनट पर ही होगी.
अटूट रिश्ते का इतिहास
धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिशुपाल राजा का वध करते समय भगवान श्री कृष्ण के बाएं हाथ से खून बहने लगा, तो उस समय द्रोपदी ने तत्काल अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर उनके हाथ की अंगुली पर बांध दिया. कहा जाता है कि तभी से भगवान कृष्ण द्रोपदी को अपनी बहन मानने लगे और सालों के बाद जब पांडवों ने द्रोपदी को जुए में हरा दिया और भरी सभा में जब दुशासन द्रोपदी का चीरहरण करने लगा तो भगवान कृष्ण ने भाई का फर्ज निभाते हुए उसकी लाज बचाई थी.
मान्यता है कि तभी से रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाने लगा, जो आज भी जारी है. श्रावण मास की पूर्णिमा को भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रावण की बहन ने भद्रा में उसे रक्षा सूत्र बांधा था, जिससे रावण का सर्वनाश हो गया था.
TRENDING
31 मार्च के पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च 2023 के पहले करा लें. वरना आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा, जिसके चलते वित्तीय कामों में परेशानी आएगी. बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस वसूल रहा है. आइए जानते हैं क्या है पैन को आधार से लिंक करने की पूरी प्रोसेस..
पैन कार्ड डिएक्टिव होने के बाद भरना पड़ेगा जुर्माना
यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो आप उसे तुरंत करा लें, क्योंकि पैन कार्ड के डिएक्टिवेट होने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो उस पर जुर्माना भी लग सकता है. इनकम टैक्स की धारा 272B के तहत आप पर 10,000 हजार का जुर्माना लग सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 1,000 रुपये की लेट फीस वसूल रहा है. फिलहाल 31 मार्च तक आप 1,000 रुपये फाइन देकर पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं.
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की पूरी प्रोसेस
- इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें.
- इसके बाद क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें.
- अब आपको स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी. जिसमें अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें.
- अब I Validate My Adhar Details के विकल्प को चुनें.
- इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा. उसे भरकर Validate वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां पर जुर्माना भरने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है कि नहीं कैसे चेक करें-
- इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- यहां “Aadhaar Services” मेन्यू से “Aadhaar Linking Status” को सेलेक्ट करें.
- अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर “Get Status” बटन पर क्लिक करें.
- यहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा, साथ ही कैप्चा कोड के साथ डालें.
- इसके बाद “Get Linking Status” पर क्लिक करें.
- अब आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका पैन आधार से लिंक हुआ है कि नहीं.
Source : Zee News
ENTERTAINMENT
गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में भारत का डंका, एसएस राजामौली की नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता अवार्ड

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड जीत कर इतिहास रच दिया है।एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. हॉलीवुड के गानों को छोड़कर विदेशी लोगों इस साल एक भारतीय गाने नाटू नाटू पर नाचते नजर आएं.
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
I'm watching this clip again n again. 😍
So proud 🇮🇳@RRRMovie this #GoldenGlobes2023 for #NaatuNaatu is just the beginning. We are ready #RRRforOscars.#JrNTR #RamCharan #SSRajamouli #RRR pic.twitter.com/EfESYE5gr2
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) January 11, 2023
SPEECHLESS🙏🏻
Music truly knows no boundaries.Congratulations & thank you PEDDANNA for giving me #NaatuNaatu. This one is special.:)
I thank each & every fan across the globe for shaking their leg & making it popular ever since the release🤗#GoldenGlobespic.twitter.com/cMnnzYEjrV
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 11, 2023
जैसे ही नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला। देश में खुशी का माहौल है। फैंस ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है तो बड़े बड़े सेलिब्रेटी भी एसएस राजामौली को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे है.
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने ‘नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब जीत को “ऐतिहासिक उपलब्धि” कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, “गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग – मोशन पिक्चर अवार्ड @mmkeeravaani !! टेक ए बो! @RRRMovie और @ssrajamouli को हार्दिक बधाई !! भारत को आप पर गर्व है! #नाटूनाटू”
आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
TRENDING
मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस

सर्दी ने लोगों का क्या हाल कर रखा है वो तो हम सब देख ही रहे हैं। हाड़ गलाने वाली इस सर्दी से हर कोई परेशान है। ऊपर से इसमें नहाना तो और भी मुश्किल है। वैसे भी सर्दी के मौसम में नहाने के नाम पर लोग कन्नी काटने लगते है। ऐसे में भला छोटे बच्चें को कोई नहाने के लिए बोल दे तो जाहिर सी बात है कि उसे और ठंडी लगेगी। इसी तरह का एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने-सुनने को मिल रही है। वायरल खबर यह है कि हापुड़ में एक बच्चें को उसकी मां ने इस कड़ाके की ठंड में कह दिया कि, “बेटा नहा लो”. बस फिर क्या था बेटा नाराज हो गया और उसने इस कदर नाराज हुआ कि गुस्से में पुलिस घर पर बुला ली। फिर बच्चें के घर जाने के बाद पुलिस को सारा माजरा समझ में आया।
मामला यूपी के हापुड़ जिले के एक गांव का है। जहां एक नौ साल के बच्चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को घर बुला लिया क्योंकि उसकी मम्मी ने उसे नहाने के लिए कह दिया था। पुलिस जब बच्चें के घर पहुंची तो उसका दिमाग भी काम करना बंद कर दिया कि इस बात पर अब क्या ही कहें। पुलिस वाले को भी हंसी आ रही थी। बच्चें ने पुलिस से माता-पिता की शिकायत की और कहा कि पहले उसके मम्मी-पापा ने उसके स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी सर्दी में नहाने के लिए कह दिया। माता-पिता नहाने के लिए बार-बार बोल रहे थे इसलिए बच्चे ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली।
इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।
-
INDIA3 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR5 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR7 days ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार
-
BIHAR2 weeks ago
तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार
-
BIHAR2 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण