नामी उद्योगपति रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। हालांकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। एक युवती ने इस उपलब्धि पर उन्हें ‘छोटू’ कहकर बधाई दी। यह बात उद्योगपति के कुछ चाहने वालों को रास नहीं आई और उन्होंने उसे ट्रोल किया। उद्योगपति ने हालांकि युवती का बचाव किया।
रतन टाटा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर इतना प्यार देने के लिए लोगों का आभार जताते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की थी। इसी पोस्ट पर रिया जैन नामक इंस्टाग्राम यूजर ने ‘कांगरेच्यूलेशन छोटू’ लिखा।
रतन टाटा ने उसका बचाव करते हुए लिखा है कि हम सभी में एक छोटा बच्चा होता है। कृपया इस युवती का सम्मान करें। उन्होंने लिखा कि इस मासूम महिला ने मुझे बच्चा कहकर अपनी भावनाओं का इजहार किया था। जिसके लिए लोगों ने उसे अपमानित किया। उद्योगपति की इस उदारता के लोग कायल हो गए हैं।
युवती ने हालांकि अपना कमेंट डिलीट कर दिया था। लेकिन उद्योगपति ने आशा जताई है कि वह लोगों के रवैये से दुखी नहीं होगी और दोबारा पोस्ट करेगी।
Input : Live Hindustan