पारू प्रखंड क्षेत्र की उस्ती पंचायत के एक डीलर द्वारा जून माह का पीपीएच का अनाज नहीं देने और कम वजन देने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने बताया कि जून का अनाज डीलर दीपक कुमार से मांगने पर डीलर बोला कि फ्री अनाज ले जाइए। वहीं, पैसे से मिलने वाला अनाज आपलोगों को नहीं मिलेगा। इसे लेकर उपभोक्ताओं व डीलर के बीच काफी कहासुनी भी हुई।

डीलर ने आरोपों को निराधार बताया

उपभोक्ताओं ने डीलर पर घटतौली का भी आरोप लगाया। फ्री में मिलने वाली दाल एक किलो की जगह आधा किलो ही दी। इधर, डीलर ने आरोपों को निराधार बताया। कहा कि मंगलवार को केरोसिन वितरण कर रहा था। इसी बीच लोग अनाज की मांग करने लगे। बुधवार से खाद्यान्न वितरण शुरू करेंगे। उधर, बीडीओ सह प्रभारी एमओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

वार्ड सदस्यों का प्रखंड कार्यालय पर अनशन

सरैया प्रखंड की दातापुर पंचभिड़वा पंचायत के वार्ड नंबर 3, 6 व 7 के वार्ड सदस्यों ने जल नल योजना में राशि नहीं भेजने के खिलाफ प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार से अनशन शुरू कर दिया। वार्ड सदस्यों ने कहा कि जब तक राशि खाते में नहीं डाली जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा। बीडीओ डॉ. बीएन सिंह ने अनशनकारियों से बातचीत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

इनपुट रिपोर्ट में उगाही की शिकायत

कटरा प्रखंड की मधेपुरा पंचायत के अम्मा निवासी संजय कुमार ओझा ने कृषि समन्वयक संतोष कुमार के खिलाफ कृषि इनपुट में रिपोर्ट के लिए उगाही की शिकायत की है। इस कारण अधिक भूमि वाले किसान को कम तथा कम जमीन वाले को अधिक राशि दी गई है। उनका आरोप है कि उन्हें 27 हजार की जगह महज 16,389 रुपये मिले। इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी से की गई है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD