उत्तर बिहार के मरीजाें के लिए राहत वाली खबर है। एसकेएमसीएच में स्थापित वीआरडीएल लैब में ही काेराेना टेस्टिंग लैब खाेलने की कवायद तेज हाे गई है। लैब खाेलने के लिए यहां कार्यरत वैज्ञानिक एवं शाेध सहायक काे RMRI पटना में 7 अप्रैल से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टेस्टिंग लैब खाेलने के लिए एसकेएमसीएच के प्राचार्य ने संबंधित काे पत्र लिखा है। साथ ही डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने एसकेएमसीएच में स्थापित वीआरडीएल लैब में काेराेना टेस्टिंग लैब की स्थापना की अनुशंसा की है। डीएम ने इसके लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक काे पत्र लिखा है। उधर, एसकेएमसीएच के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहल की जा रही है। काेराेना टेस्टिंग लैब खुल जाने से उत्तर बिहार के सभी जिलों की तत्काल जांच हाेगी। एक दिन में ही रिपाेर्ट मिलने लगेगी। फिलहाल, मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए अारएमअारअाई पटना भेजा जा रहा है। दरअसल, एसकेएमसीएच में स्थापित वीआरडीएल लैब बीएसएल-2 का है। इसमें काेराेना जांच के लिए आर टी-पीसीआर मशीन उपलब्ध है।
Input : Dainik Bhaskar