रूपेश हत्याकांड में पटना पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं रूपेश के दो करीबियों का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला गया है। सीडीआर की पड़ताल की जा रही है। सूत्रों की माने तो करीबियों पर पहले से ही पुलिस के शक की सूई घूम रही थी।

सूत्र बताते हैं कि इस घटना में लाइनर का पता भी चल चुका है। वहीं जिन तीन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है वे भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। रूपेश सिंह हत्याकांड में एसआईटी अब तक तीन हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को खंगाल चुकी है। एसआईटी ने जहानाबाद, छपरा सहित अन्य जिलों में छापेमारी की है। रूपेश के बैंक के अन्य खातों को भी खंगाला गया है।

पुलिस इस पहलू पर भी छानबीन कर रही है कि घटना से पहले रूपेश की किन लोगों के साथ बातचीत हुई थी। वारदात के दिन वे दफ्तर के अलावा और कहीं गये थे या नहीं इस पहलू पर भी तहकीकात की जा रही है। रूपेश के घर से दफ्तर के लिए निकलते वक्त के वीडियो को भी पुलिस ने देखा है। बहरहाल, इस मामले में होने वाली कार्रवाई को लेकर पुलिस अफसर फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD