रेलवे के एक दिसंबर से ट्रेनों के समय संशोधन से यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए आरक्षण मांग पत्र में मोबाइल नंबर भरना जरूरी है। इससे ट्रेनों के समय में बदलाव अथवा अन्य परिवर्तनों की जानकारी मिलती रहेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि अभी स्पेशल, पूजा स्पेशल, क्लोन और सवारी ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों काे यात्रा से पूर्व 139 पर संपर्क कर अथवा एनटीईएस से इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

श्री कुमार के अनुसार रेल टिकट बुक कराते समय फॉर्म पत्र मोबाइल नंबर डालने से रेलवे ट्रेनों के समय में अथवा मार्ग परिवर्तन के साथ ही गाड़ी रद्द हाेने का भी संदेश देता है। वैसे यात्री रेलवे के पोर्टल से भी जानकारी ले सकते हैं।

जंक्शन की एक नंबर लाइन बनकर तैयार, गुजरी मालगाड़ी

जंक्शन के एक नंबर लाइन के जीर्णोद्धार का कार्य 15 की जगह 10 दिनों में पूरा कर लिया गया। गुरुवार की शाम कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा फिट दिए जाने के बाद शाम 7.10 बजे पहली मालगाड़ी इस लाइन से गुजरी। स्टेशन प्रबंधक प्रियदर्शी राजीव ने हरी झंडी दिखाकर कांटी से बरौनी जाने वाली मालगाड़ी को नवनिर्मित लाइन से रवाना किया। बुधवार को डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने 24 घंटे के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था।

जिसके बाद लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि लाइन निर्माण के दौरान प्लेटफॉर्म पर ट्रैक्टर चलने से जहां-तहां टूट गया है, जिसकी 2 दिनों में मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। इसकी मरम्मत हो जाने के बाद इस लाइन से यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि लाइन निर्माण के लिए 1 से 15 दिसंबर तक ब्लॉक लिया गया था। लेकिन, महज 10 दिनों में ही कार्य को पूरा कर लिया गया। एक नंबर व दो नंबर प्लेटफॉर्म को जोड़ कर एक ही प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इससे अब लंबी दूरी की 24 रैक की ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो सकेगी। मौके पर अमोद कुमार, सुधीर कुमार झा, रत्नेश कुमार समेत कई रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD