रेलवे लाइन के आसपास के छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। घाट व रेलवे लाइन के बीच जीआरपी व आरपीएफ के जवान तैनात किये जाएंगे।
मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास आमगोला व माड़ीपुर रेलवे लाइन के करीब होने वाले छठ घाटों की सुरक्षा जीआरपी व आरपीएफ मिलकर करेगा। दोनों सुरक्षा बल छठ के एक दिन पहले से सुबह के अर्घ के दिन दोपहर तक रहेंगे। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को दीपावली व छठ के मद्देनजर मुजफ्फरपुर रेल जिला के सभी 12 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षित यात्रा कराने और नशाखुरानी गिरोह पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दुर्गापूजा व मुहर्रम में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुजफ्फरपुर जीआरपी थानेदार नंद किशोर सिंह को बेहतर कार्य के रेल एसपी ने पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया।
Input : Hindustan