Xiaomi ने Redmi Note 9 Pro Max को एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। इस बार कंपनी ने Redmi Note 9 pro Max को शानदार ऑफर के साथ पेश किया है। फोन को आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं। हालांकि 47 रुपये वाली डील का फायदा एक्सक्लूसिव Amazon पर ही मिलेगा। अगर फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5020mAh की बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी।
कीमत
Redmi Note 9 Pro Max तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट 18,499 रुपये में आता है, जबकि 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन Interstellar Black, Aurora Blue, Glacier White और Gold Champagnec कलर ऑप्शन में आएगा।
ऑफर
Redmi Note 9 Pro Max को कंपनी 47 रुपये रोजाना खर्च पर खरीदने का ऑफर दे रही है। दरअसल कंपनी फोन को 12 माह की EMI पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है। ऐसे में प्रतिमाह ग्राहक को 1410 रुपये की EMI देनी होगी। इस EMI के लिए 30 दिनों तक रोजाना मात्र 47 रुपये देने होंगे। साथ ही कंपनी फोन पर 12,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके अलावा चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है और Amazon pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
Redmi Note 9 Pro Max की स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Octa-Core qualcomm snapdragon 720G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Redmi Note 9 Pro Max में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसकी मदद से वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसमें दिए गए क्वाड रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो आपको 64MP का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP का इमेज सेंसर, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5020mAh की बैटरी उपलब्ध है। Redmi Note 9 Pro Max में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।