बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक महीने पहले भविष्यवाणी की है. इसे लेकर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में चुनाव की ज़रूरत नहीं होगी, इसके लिए मैं मोदी की सुनामी को धन्यवाद देता हूं.
उन्नाव में उन्होंने कहा, ” मोदी नाम की सुनामी है. देश में जागृति आई है. मुझे लगता है कि इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा. केवल यही चुनाव है. इस देश के लिए प्रत्याशी जितवाने का काम करें. ”
कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने बीबीसी से कहा कि साक्षी महाराज ने बीजेपी की मंशा को सामने ला दिया है.
उन्होंने कहा, ” जिस तरह से नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज भारतीय जनता पार्टी को चला रहे हैं . सारे संस्थान ख़त्म किए जा रहे हैं. साक्षी महाराज ने अब ये साफ कर दिया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से आ गई तो इस देश में तानाशाही होगी. किसी संस्थान का कोई मतलब नहीं होगा.”
Input : BBC Hindi