उक्त बात माननीय उद्योग मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज समाहरणालय सभाकक्ष उद्योग विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उद्योग को लेकर इन्वेस्टमेंट के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कहा की मोतीपुर में इथेनॉल के चार प्लांट जिसका लागत लगभग 800 करोड़ रुपए है पर कार्य शुरू हो चुका है। कहा कि जिले के युवाओं / युवा उद्यमियों को रोजगार एवं उद्योग के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस परिपेक्ष्य में सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में छोटे बड़े उद्योगों की स्थापना में पूर्ण सहयोग करने के नियत से कार्य करें। कहा कि राज्य में उद्योगों का माहौल बना है और ऐसे वक्त में विभाग के कर्मी और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी और निष्ठा से कार्य करने की जरूरत है।
माननीय मंत्री ने बियाड़ा क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से 110 करोड़ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि औद्योगिक भूमि को वर्गीकृत करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इससे उद्योगों को स्थापित करने में सहूलियत होगी। बियाडा क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण, बाउंड्री की मरम्मती,स्थाई अग्निशमन केंद्र का निर्माण, सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली का स्थाई फीडर स्थापित करने की दिशा में भी निर्देशित किया गया।
माननीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन के द्वारा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति ,अति पिछड़ा वर्ग ,महिला ,युवा उद्यमी योजना ,जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना ,पीएसयू आधारित क्लस्टर योजना, औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उक्त योजना से संबंधित निर्धारित लक्ष्य को पाने की दिशा में त्वरित कार्य करने का निर्देश माननीय मंत्री जी के द्वारा दिया गया।
उद्योग महाप्रबंधक मुजफ्फरपुर के द्वारा बताया गया कि वितीय वर्ष 2021-22 में युवा उद्यमी योजना के तहत 186 ,महिला उद्यमी योजना के तहत 182 ,अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के तहत 172 ,अति पिछड़ा उद्यमी योजना के 184 लाभुकों का विभाग द्वारा चयन कर लिया गया है। बताया गया कि स्थल निरीक्षण एवं प्रशिक्षण के उपरांत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वही जीएम उद्योग विभाग के द्वारा जानकारी दी गई की जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत जिले में 4 कलस्टर चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि उक्त योजना में वित्तीय वर्ष 2021 -22 के अंतर्गत बैंकों को कुल 434 आवेदन अग्रसारित किए गए जिसके विरुद्ध में बैंकों द्वारा मात्र 20 आवेदकों को राशि उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न बैंकों के इस लचर रवैया पर माननीय मंत्री में नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें हिदायत दी कि इस माह के अंत तक सभी बैंक निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
बैठक में माननीय मंत्री राजस्व विभाग रामसूरत कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, नगर विधायक श्री विजेंद्र चौधरी, माननीय विधायक बरूराज श्री अरुण कुमार सिंह, माननीय विधायक कांति श्री इसराइल मंसूरी, माननीय विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह ,उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता मुजफ्फरपुर राजेश कुमार, उद्योग विभाग के विशेष सचिव ,जीएम उद्योग विभाग परिमल कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)