चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को हुई बारिश से शहर के गली-मोहल्ले और बाजार डूब गए। सड़क एवं नाले एक हो गए। कई निचले इलाके टापू बन गए। लोगों के घरों और दुकानों तक में पानी प्रवेश कर गया। हालांकि राहत देने वाली बात यह रही कि बाजार में जमा पानी चार घंटे बाद निकल गया।
इन इलाकों का हाल बुरा
मोतीझील, कल्याणी, स्टेशन रोड, जवाहर लाल रोड, रघुवंश रोड, गोला बांध रोड, पंकज मार्केट रोड, चर्च रोड, मिठनपुरा रोड, केदारनाथ रोड, सूतापट्टी रोड समेत कई सड़कों पर जलजमाव से आवागमन में लोगों को परेशानी हुई। इन इलाकों में दुकानदारों को भी भारी नुकसान पहुंचा। मोतीझील में दुकानें तो खुलीं, लेकिन ग्राहक नहीं पहुंचे। स्टेशन रोड में जलजमाव से यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में भारी परेशानी हुई।
जलजमाव से लड़ रहा निगम
बेदम नालों से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है। उनकी उड़ाही के बाद भी जमा पानी नहीं निकल पा रहा है। निगम पानी निकलने के लिए लड़ रहा है। बंद नालियों को खोलने के लिए सफाईकर्मी दिन-रात लगे हैं। अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद लगातार उड़ाही कार्य पर निगरानी रख रहे हैं।
Input : Dainik Jagran