भारत-चीन (India China Faceoff) के बीच वास्ताविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर जारी विवाद के बीच सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक (Chumar Dmechok) इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है. सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह संभवत: गलती से भारतीय सीमा घुस आए है. उसे तय प्रोटोकॉल के तहत सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चीनी सेना को वापस सौंप दिया जाएगा.

अरुणाचल प्रदेश में भारत चीन सीमा के पास एक तस्वीर (तस्वीर- भारतीय सेना)

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार ‘लद्दाख के चुमार-डेमचोक क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा चीनी सैनिक को पकड़ा गया. वह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया होगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तय प्रक्रिया का पालन करने के बाद वह प्रोटोकॉल के अनुसार वापस चीनी सेना में जाएंगे.’

अपना याक बरामद करने भारत में आ गया चीनी सैनिक- सूत्र

सूत्रों ने कहा कि चीनी सेना के छठवीं मोटराइज्ड इन्फैन्ट्री डिवीजन के सिपाही से पूछताछ कर रही है कि वह जासूसी मिशन में था या नहीं. सूत्रों ने कहा कि उसके पास से सिविल और मिलिट्री दस्तावेज मिले.

सूत्रों ने दावा किया कि चीनी सैनिक अपना याक बरामद करने के लिए भारत में आ गया. सूत्रों ने कहा कि वह अकेला था और उसके पास कोई हथियार नहीं था. कहा गया कि ‘अगर उसने अनजाने में प्रवेश किया है, तो उसे प्रोटोकॉल के अनुसार वापस चीनी को सौंप दिया जाएगा.’ बताया गया कि यह घटना रविवार रात की बताई गई है. सूत्रों ने कहा कि सेना अब एक औपचारिक बयान तैयार कर रही है.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD