MUZAFFARPUR
लीची को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार, Coca-Cola कंपनी लीची के विकास पर करेगी काम

मुजफ्फरपुर। लीची, अब किसानों के लिए उम्मीदों की फसल बनेगी। इलाके के खेत लीची के पेड़ से लहलहाएंगे। जबकि, बेरोजगारों के लिए यही लीची रोजगार का साधन बनेगी। इतना ही नहीं, मुजफ्फरपुर की लीची और इससे निर्मित उत्पाद अंतर राष्ट्रीय बाजार में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
रोजगार के खुले दरवाजे
राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के निदेशक डॉ. विशाल नाथ की लीची के विकास की पहल को अंतरराष्ट्रीय कंपनी कोका कोला ने सहयोग देकर मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में रोजगार के भी दरवाजे खोल दिए हैं। वहीं लीची की खेती पर मंडराते खतरे के बादल भी छंट गए हैं। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर और कोका कोला कंपनी अब लीची के विकास पर साथ-साथ काम करेगी। इसके तहत उन्नत कोटि के लीची का उत्पादन किया जाएगा। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराएगा, जबकि, कोका कोला मार्केटिंग और विदेशों में निर्यात करेगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक होगी पहुंच
बिहार के खेतों से उत्पादित लीची और लीची आधारित उत्पाद की पहुंच अंतर राष्ट्रीय बाजारों में भी होगी। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. विशाल नाथ ने कोका कोला के साथ काम करने को बड़ी उपलब्धि बताया। बताया कि यह केंद्र सरकार की स्कीम है। कोका कोला कंपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत लीची के विकास में सहयोग कर रही है। अब इलाके में लीची के विकास को गति मिलेगी। आधुनिक तकनीक से लीची की खेती की जाएगी। किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। नई तकनीक के साथ लीची का उत्पादन किया जाएगा। तीन चरणों में काम होगा। पहले चरण में वैसे पेड़ जो फल नहीं दे रहे है, उन्हें ठीक किया जाएगा।
तीन गुणा अधिक किया जा सकता उत्पादन
दूसरे चरण में पुराने बाग का जीर्णोद्धार और तीसरे चरण में नये बाग बनाए जाएंगे। बताया कि दो हजार हेक्टेयर में लीची की नई तकनीक से खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे आगे बढ़ाया जाएगा। कहा कि यह सहमति रोजगार का अवसर लेकर आया है। इससे किसान, रोजगार और ट्रांसपोर्टर को फायदा होगा। नई तकनीक से लीची का तीन गुणा अधिक उत्पादन किया जा सकता है। लीची का राष्ट्रीय उत्पादन सात टन है। जबकि, हमारी तकनीक 20 टन उत्पादन की है।
उत्पादन का तरीका, पैकिंग, मार्केटिंग, स्टोर और ग्रेडिंग आदि की व्यवस्था होगी। वहीं डॉ. विशाल नाथ ने युवाओं से लीची उत्पादन कर अपनी बेरोजगारी दूर करने की अपील की। कहा कि ट्रांसपोर्टर, मजदूर, युवा व किसान सभी इस पहल से लाभन्वित होंगे। साथ ही, कहा कि राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में 20 कंपनियां ट्रेनिंग ले चुकीं हैं। वहीं 20 छोटी-छोटी कंपनियों द्वारा विकसित प्रोडक्ट को आगे बढ़ा रहीं हैं।
Input : Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: मेडिकल-इंजीनियरिंग की छात्राएं देर रात शहंशाह होटल के कमरे में मिलीं

पूर्व से सुर्खियों में रहने वाला कांटी सदातपुर का शहंशाह होटल फिर चर्चा में है। मंगलवार की देर रात गोपालगंज के टीम के साथ जिला पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी की थी। जिसमें हरियाणा सोनीपत के चार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था। होटल के कमरे से शराब व मादक पदार्थ मिले थे। होटल के अन्य कमरे से कई छात्र-छात्राएं को भी पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि ये सभी मेडिकल व इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं हैं। नर्सिंग स्कूल की भी एक छात्रा थी। पूछताछ में पता चला कि इनकी अधिकतर रातें शहंशाह होटल में ही बीतती थी।
छात्र-छात्राओं के लिए मौज करने के लिए सुरक्षित स्थान
पूछताछ व सत्यापन के बाद छात्राओं के अभिभावकों के आने के बाद उनके हवाले किया गया। जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त होटल एक ओर जहां शराब धंधेबाजों के लिए पनाहगाह बना था। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए मौज करने के लिए सुरक्षित स्थान था। इसका कारण था कि कभी भी स्थानीय थाने की पुलिस वहां पर छापेमारी करना मुनासिब नहीं समझती। परिणाम अंतरजिला व अंतर्राज्यीय गिरोह के शराब माफिया यहां पर शरण ले रहे थे। मंगलवार की देर रात जब पुलिस टीम उक्त होटल पर छापेमारी को पहुंची तो सभी के होश उड़ गए। मैनेजर से लेकर तमाम कर्मियों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यहां पर भी पुलिस आ सकती है। क्योंकि स्थानीय थाने से मालिक व मैनेजर के मधुर रिश्ते है। इधर, मामले में होटल से गिरफ्तार चार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पकड़े गए धंधेबाजों में हरियाणा सोनीपत के ज्ञानेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार व अनिल कुमार व यूपी बरेली के ऋषि कपूर शामिल हैं। इसके अलावा होटल के मैनेजर व कर्मी को भी इसमें आरोपित बनाया गया है। होटल संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
होटल संचालक की भूमिका की जांच
एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कमरे से शराब की बरामदगी हुई है। इसलिए होटल को सील कर दिया गया है। बुधवार को कांटी थाने पहुंचकर एएसपी ने गिरफ्तार सभी आरोपितों से पूछताछ की। जिसमें कई धंधेबाजों की पहचान की गई है। पूछताछ में शराब के धंधे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी हाथ लगी है। जिस पर विशेष टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।
इधर, बुधवार को गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ दिन पूर्व एक ट्रक व एक एंबुलेंस से शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाजों को कुचायकोट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ करने पर हरियाणा से बिहार में शराब की बड़े पैमाने पर आपूर्ति करने वाले हरियाणा के एक तस्कर का नाम सामने आया था। इसके बाद गोपालगंज पुलिस ने सोनीपत के एक होटल में छापेमारी कर शराब तस्कर भूपेंद्र उर्फ भुप्पी को गिरफ्तार किया। वह बिहार के कई जिलों में बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई करता रहा है।
Input: Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर पंचायत चुनाव: उम्मीदवार कर रहे BJP से बात, अधिक मुखिया प्रत्याशी

मुजफ्फरपुर. जिला परिषद सदस्य, पंचायत समित सदस्य और मुखिया के चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार बनने के लिए पूर्व और नए भावी प्रत्याशी मंडल भाजपा अध्यक्षों से संपर्क कर रहे हैं. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती राज चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय किया है.
इसी को देखते हुए पंचायत चुनाव में जीतने-हारने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में नए उम्मीदवार भी मंडल अध्यक्षों से बात कर रहे हैं. मंडल में इस महीने कार्यसमिति की बैठक के बाद बीजेपी पंचायत चुनाव के लिए कमेटी गठित करेगी. कमेटी को जिसका लगेगा कि यह व्यक्ति जीत सकते हैं हर सीट से उन प्रत्याशियों के नाम तय करेगी.
जिला कार्यसमिति की बैठक में राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय की ओर से पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू किए जाने के आह्वान के बाद से उम्मीदवार संपर्क कर रहे हैं. कार्यसमिति की बैठक 24 जनवरी को होनी है.
मोतीपुर ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रशांत कुमार शाही कहते हैं कि भाजपा का मुखिया उम्मीदवार बनने के लिए संपर्क कर रहे हैं. कई ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता भी जो कि पहले विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. मुखिया के पद के लिए सबसे ज्यादा लोग फोन कर रहे हैं. कांटी पश्चिम मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार बताते हैं कि उनसे भी उम्मीदवार मिल रहे हैं. कहा कि उनसे सबसे ज्यादा पंचायत समिति का सदस्य पद के दावेदार संपर्क कर रहे हैं. प्रत्याशी पर आखिरी निर्णय नेतृत्व का होगा. कटरा मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा बताते हैं कि चुनाव लड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ता संपर्क कर रहे हैं.
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे बाइक पार्किंग के लिए तैयारी फिर शुरू, सीसी कैमरे भी लगेंगे

नगर निगम फिर मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे एक हजार बाइक पार्किंग की तैयारी कर रहा है। वाहन पार्किंग में पूरी नजर रखने के लिए इस बार क्लोज सर्किट कैमरे भी लगवाए जाएंगे। नगर निगम के इंजीनियर को पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करने की जवाबदेही साैंपी गई है।
मोतीझील में अवैध पार्किंग की वजह से ट्रैफिक की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। मोतीझील में सात सीटेड शौचालय बनाने के लिए भी नगर निगम सुलभ शौचालय से एग्रीमेंट करने जा रहा है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय का कहना है कि मोतीझील में अब तक कहीं शौचालय नहीं है। जबकि, सबसे ज्यादा मार्केटिंग के लिए लोग इसी इलाके में पहुंचते हैं। अगले दो-तीन दिनों में शौचालय बनाने का एग्रीमेंट हाे जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था के लिए इंजीनियर को टास्क दिया गया है।
दूसरी तरफ डीएम आवास से कंपनीबाग तक नो वेंडिंग जोन घोषित किया जाना है। इसके लिए नगर निगम को बुधवार से ही माइकिंग शुरू करनी थी, जो नहीं हो सकी। बताया गया कि गुरुवार से माइकिंग की जा सकती है।
Source : Dainik Bhaskar
-
INDIA3 weeks ago
लड़कियों के लिए मिसाल हैं ये महिला IAS, अपनी हाइट को नहीं बनने दिया बाधा
-
TRENDING3 days ago
WagonR का Limousine अवतार! तस्वीरों में देखिए एक मैकेनिक का शाहकार
-
INDIA6 days ago
इंग्लिश मीडियम बहू और हिंदी मीडियम सास के रिश्तेे में यूं आ रही दरार, पहुंच रहे थाने तक
-
TRENDING3 weeks ago
12 लीटर सोडा, 40 बोतल बीयर रोज: 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
JOBS3 weeks ago
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका
-
BIHAR3 weeks ago
29 IAS, 38 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग: 12 DM बदले, चंद्रशेखर सिंह पटना के नए DM बने; 13 SP बदले, लिपि सिंह को सहरसा SP बनाया गया
-
TRENDING6 days ago
‘दोस्त’ ने किया बेइज्जत: ‘कंगाल’ पाकिस्तान का यात्री विमान मलेशिया ने किया जब्त, उतारे गये यात्री
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
निगम में शामिल होंगे शहर से सटे 32 गांव, 49 से बढ़ कर हाे सकते हैं अब 76 वार्ड