कोरोना वायरस दुनिया भर में तबाही मचा रहा है मगर इस दौरान छत्तीसगढ़ में एक दंपत्ति ने कुछ ऐसा किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया. इस दंपत्ति ने लाॅकडाउन में जन्मे अपने जुड़वा बच्चों में लड़के का नाम कोविड और लड़की का नाम कोरोना रख दिया. कोविड और कारोना ऐसे षब्द हैं जिनसे आज हर कोई अंदर ही अंदर भयभीत है मगर इस दम्पत्ति ने इन शब्दों को हमेशा के लिए अपना लिया है.
कोरोना वायरस की वजह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 26-27 मार्च की रात को रायपुर के एक सरकारी अस्पताल में इन बच्चों का जन्म हुआ. इन जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था. नवजात शिशुओं की 27 वर्षीय मां प्रीति वर्मा ने मीडिया को बताया कि डिलीवरी कई कठिनाइयों का सामना करने के बाद हुआ इसलिए वे और उनके पति इस दिन को यादगार बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने बच्चों का नाम कोविड और कोरोना रख दिया. अस्पताल में भी सभी कर्मचारी उन्हें इसी नाम से पुकारने-पुचकारने लगे.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह दंपति रायपुर में रहता है. प्रीति को 26 मार्च की देर रात तेज दर्द हुआ और 102 की मदद से एंबुलेंस से उसे डॉ. बीआर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल अस्पताल लाया गया. वहीं इन जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ. फिलहाल मां बच्चे स्वस्थ हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Input : Live Cities