लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आदेश के बावजूद काफी लोग इसे नहीं मान रहे हैं और अपने घरों से बेवजह बाहर निकलकर इसका उल्लंघन कर रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए जिले में आठ क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया गया है। इसके अलावा एसटीएफ और दंगा नियंत्रण मोटरसाइिकल की एक-एक टीम भी गठित की गई है।
एसएसपी जयंतकांत ने आदेश जारी करते हुए सभी टीमों की तैनाती कर दी है। 14 अप्रैल तक इनकी तैनाती दिए गए स्थलों पर रहेगी। टीम में 12 इंस्पेक्टर के साथ दारोगा, जमादार और सिपाही भी शामिल हैं। इन्हें बेवजह घूमने वालों, सड़कों पर बिना काम के वाहन लेकर निकलने वालों से सख्ती से पेश आने का आदेश एसएसपी ने दिया है।
संबंधित थानेदारों से रहेंगे संपर्क में
एसएसपी ने कहा कि जिन इलाकों में अफसरों की तैनाती की गई है, वे वहां के स्थानीय थानेदार से संपर्क में रहेंगे। विधि व्यवस्था संबंधित अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत वहां के थानेदार को अवगत कराते हुए वरीय पदाधिकारियों को जानकारी देंगे।
घूमते रहेंगे दंगा नियंत्रण टीम
दंगा नियंत्रण टीम की तैनाती मुख्य रूप से गली-मोहल्ले में भ्रमण कर नजर रखने के लिए की गई है। शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर निगरानी करेंगे। गली-मोहल्ले में भीड़ लगाने वालों पर कार्रवाई करेंगे। मोहल्ले में किराना दुकानों पर भीड़ नहीं जुटने देंगे।
नगर थानेदार होंगे एसटीएफ के नेतृत्वकर्ता
नगर थानेदार को एसटीएफ टीम की कमान सौंपी गई है। उनके साथ विशेष कार्य पदाधिकारी अभिनंदन मंडल और जवान रहेंगे। इनकी तैनाती नगर क्षेत्र में की गई है। विशेष परिस्थति में इन्हें कहीं भी भेजा जा सकता है।
टीम में पदाधिकारी शामिल
क्यूआरटी 1 तैनाती
इंस्पेक्टर संजीव शेखर झा मिठनपुरा, बेला और मुशहरी थाना क्षेत्र
इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह
डीआइयू शाखा के सिपाही
क्यूआरटी 2
इंस्पेक्टर सुनील रजक सदर और अहियापुर थाना क्षेत्र
जमादार मधुसुदन कुमार
नगर क्यूआरटी के सिपाही
क्यूआरटी 3
इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल औराई और कटरा थाना क्षेत्र
इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार
पूर्वी क्यूआरटी के सिपाही
क्यूआरटी चार
इंस्पेक्टर शिवनारायण राम सकरा थाना और बरियारपुर ओपी क्षेत्र
10 सिपाही पुलिस केंद्र से
क्यूआरटी पांच
इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मोतीपुर और कांटी थाना क्षेत्र
पश्चिमी क्यूआरटी के सिपाही
क्यूआरटी छह
इंस्पेक्टर नवीन कुमार कुढ़नी थाना, दामोदरपुर और तुर्की ओपी क्षेत्र
दारोगा योगेंद्र प्रसाद
10 सिपाही एसएसपी के
स्ट्राइकिंग रिजर्व से
क्यूआरटी सात पारू एवं सरैया थाना क्षेत्र
इंस्पेक्टर मो. इफ्तेखार
सरैया अनुमंडल क्यूआरटी
में प्रतिनियुक्त सिपाही
क्यूआरटी आठ साहेबगंज और देवरिया थाना क्षेत्र
इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार
10 सिपाही पुलिस केंद्र से
दंगा नियंत्रण मोटरसाइिकल काजीमोहम्मदपुर थाना और गली-मोहल्ला
इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद
दंगा नियंत्रण के सिपाही
Input:Live Hindustan