केरल में फर्श से अर्श तक पहुंचने का मामला सामने आया है। एक लॉटरी विक्रेता को उसकी नहीं बिकी लॉटरी ने रातों रात करोड़पति बना दिया। केरल सरकार की क्रिसमस न्य ईयर बंपर लॉटरी के नतीजों में विक्रेता शराफुद्दीन ए के पास बची टिकटों में से एक का नंबर था और उसे 12 करोड़ की लॉटरी लगी।
खाड़ी देशों से लौटा शराफुद्दीन यहां एक छोटे से घर में छह लोगों के परिवार के साथ गुजर बसर कर रहा था। लॉटरी जीतने के बार शराफुद्दीन ने कहा, मैं अपना एक घर बनाना चाहता हूं। लॉटरी से जीती रकम से पहले अपना पूरा कर्ज चुकाऊंगा और एक छोटा सा व्यापार शुरू करूंगा। उसके परिवार में मां, दो भाई, पत्नी और एक बेटा परवेज है। परवेज 10वीं में पढ़ता है
Input: Amar Ujala