MUZAFFARPUR
वर्दी में जवान ने भैंस व्यापारियाें से 2.10 लाख छीने, थाने गए ताे डांटकर भगाया

एनएच-28 पर भगवानपुर गाेलंबर चाैक के पास मंगलवार की शाम 6 बजे ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे एक वर्दीधारी ने भैंस बेचकर आ रहे माेतीपुर के 2 व्यापारियाें से पुलिसिया धाैंस दिखा कर 2 लाख 10 हजार रुपए छीन लिया। जब व्यापारी ने सदर थाने पर पहुंचकर वर्दीधारी के खिलाफ शिकायत की ताे वहां उनकी फरियाद सुनने के बजाय ओडी अधिकारी ने डांट फटकार कर थाने से भगा दिया।
जिसके बाद भैंस व्यापारी डर कर गांव लाैट गए। गांव में परिवार के लाेगाें काे जब घटना की जानकारी दी गई ताे उन लाेगाें ने आईजी गणेश कुमार और एसएसपी जयंत कांत काे काॅल कर सूचना दी। एसएसपी ने बुधवार की सुबह थाने पर आवेदन देने के लिए भैंस व्यापारियाें काे बुलाया है।
उन्हाेंने नगर डीएसपी रामनरेश पासवान से भगवानपुर चाैक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से लूटपाट करने वाले उक्त पुलिसकर्मी की पहचान कराकर सख्त कार्रवाई करने का भराेसा व्यापारियाें काे दिया है। आईजी गणेश कुमार ने भैंस व्यापारियाें से व्हाट्सअप पर शिकायती आवेदन मांगा है, जिसके आधार पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर छानबीन कराने का भराेसा दिया है।
सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है
मोबाइल पर काॅल कर भैंस व्यापारियाें ने शिकायत की है। नगर डीएसपी काे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से उक्त पुलिसकर्मी की पहचान करने का निर्देश दिया गया है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -जयंत कांत, एसएसपी
तलाशी में रुपए मिलने पर वर्दीधारी ने कहा कि कागजात लेकर सदर थाने पर आओ
माेतीपुर थाने के मठिया माेरसंडी निवासी बृजकिशाेर राय और पूर्वी चम्पारण के सहबजिया निवासी बैजू राय पिकअप वैन पर छह भैंस लेकर वैशाली जिले के मधाैल भैंस मेला में बचेने गए थे। छह में पांच भैंस बाजार में बिक गई। एक भैंस लेकर पिकअप से दाेनाें व्यापारी माेतीपुर लाैट रहे थे। इसी दाैरान भगवानपुर गाेलंबर पर पुलिस वर्दी में तैनात जवान ने पिकअप काे राेक लिया।
चालक सुरेंद्र कुमार से कहा कि सीट बेल्ट और मास्क क्याें नहीं लगाया। इसके लिए चालक काे पिकअप से उतारकर चार-पांच बेंत मारी। फिर गाेलंबर पर दाे चक्कर सजा के ताैर पर दाैड़ाया। इसके बाद भैंस व्यापारी बृज किशोर व बैजू राय की जामा तलाशी ली। इस दाैरान दाेनाें के पास से भैंस बिक्री का दाे लाख दस हजार रुपए निकला।
उक्त पुलिस कर्मी ने सारे रुपए अपने पास रख लिया और कहा कि इतना रुपए लेकर चल रहा है। इसका कागजात लेकर सदर थाने पर आओ। इसके बाद रुपए लेकर उक्त पुलिस कर्मी आगे थाने की ओर चल पड़ा। पीछे से पिकअप घुमाकर जब दाेनाें भैंस व्यापारी थाने पहुंचे ताे वहां उन लाेगाें को डांट फटकार भगा दिया गया।
Source : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
महिला सिपाही कविता की गर्दन की हड्डी टूटी, गले पर गहरा निशान

पुणे के होटल में ब्रह्मपुरा थाना की महिला सिपाही कविता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के दो दिन बाद शनिवार की शाम शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन एंबुलेंस से शव लेकर मुजफ्फरपुर लौट रहे हैं। कविता के पिता बृज पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने गर्दन की हड्डी टूटे होने की बात बताई है। शरीर पर चोट का जिक्र नहीं किया है। पैथोलॉजिकल जांच के लिए भी नमूना एकत्रित किया गया है। बृज पासवान ने बताया कि कविता के गले पर गहरा निशान था। उन्होंने एसएसपी जयंतकांत से मोबाइल पर बात की। एसएसपी ने भरोसा दिया कि शव लाने और पुणे में हुए तमाम खर्च मुजफ्फरपुर आने के बाद उन्हें दे दिया जाएगा। इधर, मां माया देवी ने बताया है कि कविता गर्भवती भी थी। वहीं, ब्रह्मपुरा थाने के दारोगा, सिपाही और दो अन्य लोगों को पुणे पुलिस ने शव के साथ नहीं आने दिया। अभी पुलिस टीम पुणे में रुकेगी। 94 लाख गबन के दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दारोगा ओमप्रकाश प्रसाद ने शनिवार को छापेमारी करने की जानकारी दी। इधर, एसएसपी जयंतकांत लगातार पुणे पुलिस और कविता के परिजनों के संपर्क में हैं। पुणे के हिंजवड़ी थाने की पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसपर ही आगे की कार्रवाई निर्भर होगी।
सोशल मीडिया पर उठी जांच की मांग
सोशल साइट्स पर कविता की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अकेली महिला सिपाही को पुरुष टीम के साथ भेजने पर भी सवाल उठाया है। पोस्ट में कहा गया है कि शव का पोस्टमार्टम 24 घंटे के अंदर होना चाहिए था। हालांकि, सोशल प्लेटफॉर्म पर चलाये जा रहे अभियान की ‘हिन्दुस्तान’ पुष्टि नहीं करता है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव रामेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शव मुजफ्फरपुर आने के बाद ही संगठन की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया दी जाएगी।
परिजनों के पहुंचने से पहले आत्महत्या का आवेदन
पिता बृज पासवान व पति भूपेंद्र पासवान ने बताया कि उनलोगों के पहुंचने से पहले ही ब्रह्मपुरा थाना के दारोगा हिंजवड़ी थाने में आत्महत्या का आवेदन दे चुके थे। पिता और पति का भी पुणे पुलिस ने बयान दर्ज किया। इसमें कविता हत्या की आशंका जताई है। सवाल उठाया कि मौत के करीब चार घंटे के बाद परिजनों को सूचना दी गई।
छापेमारी के लिए गई टीम के साथ वादी पक्ष भी
पुणे गई ब्रह्मपुरा पुलिस टीम के साथ वादी पक्ष के भी दो लोग साथ में हैं। इसपर भी कविता के परिजनों ने सवाल उठाया है। होटल में तीन कमरे लिए गए थे। एक कमरे में कविता अकेली थी जबकि डबल बेड के दो कमरे में अन्य साथी सिपाही रुके थे। दूसरे कमरे में ठगी का केस करने वाले पक्ष के दो लोग ठहरे थे।
15 दिन पहले कविता को भेजा गया था आगरा
बृज पासवान ने बताया कि पुणे जाने से 15-20 दिन पहले कविता को ब्रह्मपुरा पुलिस टीम के साथ आगरा भेजा गया था। उस समय भी पुरुष टीम के साथ अकेली महिला सिपाही को भेजा गया था। उसे ही बार-बार बाहर भेजने के लिए कमान काटा जा रहा था। आगरा से लौटने के बाद वह पुणे नहीं जाना चाह रही थी।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
रक्षाबंधन के अवसर पर प्रशांत होंडा ने महिला ग्राहकों को किया सम्मानित

लेनिन चौक स्थित होंडा टू व्हीलर्स के अधिकृत विक्रेता प्रशांत होंडा ने रक्षाबंधन के अवसर पर आज मेंहदी कैम्पेन का आयोजन किया।
प्रशांत होंडा द्वारा अयोजित इस आयोजन में महिला ग्राहकों को आमंत्रित कर उनके स्कूटर का फ्री सर्विस एवं चेकअप किया गया। तथा उनके हाथों में मेंहदी लगी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में करीब 40 महिलाओं ने भाग लिया था। वहीं इस मौके पर प्रशांत होंडा के बिक्री प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, दिनेश ठाकुर,सिमरन,शिल्पा,साक्षी इत्यादि का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
BIHAR
मुजफ्फरपुर डीएम का फेक वाट्सएप अकाउंट बना बीडीओ-सीओ से मांगे रुपए ; एफआईआर दर्ज

साइबर फ्राॅड गैंग ने डीएम प्रणव कुमार के नाम पर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बना प्रशासनिक अधिकारी व आमलोगों से चैटिंग कर ठगी कर रहा है। बंदरा के प्रखंड विकास अधिकारी व कुढ़नी-कांटी के अंचल अधिकारी से रुपए मांगे गए हैं। इसका खुलासा हाेने पर जिला गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी ने मंगलवार काे टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
प्राथमिकी में कहा गया है कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार के फोटो का फर्जी इस्तेमाल कर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। उन नंबराें से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व आमलोगों से चैट किया जा रहा है। चैटिंग के क्रम में अमेजन गिफ्ट कार्ड के माध्यम से राशि की मांग की जा रही है। नगर थाने की पुलिस को प्राथमिकी के लिए फर्जी वाट्सएप अकाउंट से बीडीओ-सीओ से की गई चैटिंग का स्क्रीन शॉट भी दिया गया है।
थानेदार ने कहा- साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से कराई जाएगी मामले की जांच
साइबर फ्रॉड हुआ तो सबसे पहले ये करें
1. 1930 पर फोन कर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं
2. cybercrime.gov.in पर कागजात के साथ शिकायत करें
3. इसके बाद संबंधित थाने में और बैंक में मामले की लिखित शिकायत करें
विशेष कार्य अधिकारी ने थाने को दी मामले की सूचना
जिला गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य अधिकारी कुमार अभिषेक ने मामले की नगर थाने में लिखित शिकायत की। उसी के आधार पर इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें मैसेज भेजे जानेवाले दोनाें मोबाइल नंबराें 91239:::772 और 76785::6507 के धारक को आरोपित बनाया गया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दोनों शातिरों के सत्यापन में जुट गई है।
जिला सर्विलांस टीम दोनों मोबाइल नंबर का सीडीआर व कैप निकाल कर आरोपिताें की गिरफ्तारी में जुट गई है। दोनों में से एक नंबर को ट्रू कॉलर पर चेक करने पर राजेश कुमार बताता है। इधर, टाउन थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से शातिर की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Source : Dainik Bhaskar
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR2 weeks ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR1 week ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS2 weeks ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR1 week ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार : अब शिकायत करें, 3 से 30 दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत हाेगी
-
INDIA2 weeks ago
बुढ़ापे का सहारा है यह योजना, हर दिन लगाएं बस 50 रुपये और जुटाएं ₹35 लाख फंड