शहर के वार्ड नंबर 26 में रविवार को डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला ने 3.5 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य वार्ड को सुंदर व स्वच्छ बनाकर विकास योजनाओं में तेजी लानी है। पानी की समस्या भी शीघ्र ही दूर होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चितरंजन सिन्हा कनक ने कहा कि वार्ड में जो विकास को लेकर उम्मीदें थीं, डिप्टी मेयर ने पूरा कर दिखाया। समारोह को वरीय नागरिक बालेश्वर, अधिवक्ता नवल सिन्हा, जयनंदन पासवान, मधुमंगल ठाकुर, मुकेश त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छह लाभार्थियों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 66 लाभार्थियों को लाभ पत्र दिया गया। मौके पर पार्षद राजीव कुमार पंकू, एनामुल हक, गायत्री चौधरी, गीता देवी, अभिमन्यु सिंह, शहनाज खातून, संतोष महराज समेत शिव शंकर महतो, शब्बीर अब्बास, मुन्ना, बबलू पंडित, जीवेश, संतोष आदि उपस्थित थे।
Input : Hindustan