कानपुर के गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर के बाद अब ट्विटर पर बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, रोहित शेट्टी की मूवीज में कई बार पुलिस और गुंडों के बीच भिड़त दिखाई गई है, जिसमें एनकाउंटर्स के भी सीन मौजूद होते हैं. यही वजह है कि लोग विकास दुबे एनकाउंटर को रोहित शेट्टी की फिल्म के एक्शन सीन जैसा होने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवा रहे हैं.
meanwhile Rohit shetty ye to meri wali script hai
— Pranjaaaaal (@thamjaamishra) July 10, 2020
ट्विटर पर यूजर्स ने रोहित शेट्टी की फिल्मों से लेकर पुलिस के साथ उनकी फोटो शेयर की है. एक यूजर ने लिखा- ‘अब रोहित शेट्टी कह रहे होंगे-ये तो मेरी वाली स्क्रिप्ट है.’. वहीं एक यूजर ने विकास दुबे एनकाउंटर से जुड़ी तस्वीरें साझा की है, जिसमें उसे ले जाए जाने वाली गाड़ी के एक्सीडेंट को देखा जा सकता है. यूजर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘जिस तरह से कार पलटी है, मैं
https://twitter.com/ElShabazzz/status/1281430777029419008?s=19
वहीं एक और यूजर ने रोहित शेट्टी के साथ-साथ डायरेक्टर अनुराग कश्यप का भी नाम लेते हुए लिखा- ‘विकास दुबे पे फिल्म बनी तो रोहित शेट्टी उसे फिल्म में विलेन बनाएगा, और अगर उसे हीरो बनाया गया तो वह फिल्म अनुराग कश्यप बनाएगा’. एक और यूजर ने लिखा- ‘मुझे लगता है इस वक्त रोहित शेट्टी सबसे खुश इंसान होगा. वो सूर्यवंशी का अगला पार्ट बना सकता है. क्या फिल्मी एनकाउंटर है. शाबास पुलिस…’.
Singham 3
Directed by Rohit Shetty pic.twitter.com/lhVHcyAfBl— Neha Sahakari (@neha_sahakari) July 10, 2020
रोहित शेट्टी की ये एक्शन फिल्में है हिट
वहीं रोहित शेट्टी की फिल्मों की बात करें तो डायरेक्टर ने अब तक बॉलीवुड को कई एक्शन हिट मूवीज दी हैं. अजय देवगन की सिंघम, रणवीर सिंह की सिंबा ऐसी फिल्में हैं जिसमें एक्शंस का डोज भरा हुआ है. उनकी आने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है.
फिल्मी अंदाज में हुआ विकास दुबे का एनकाउंटर
बता दें गैंगस्टर विकास दुबे का शुक्रवार सुबह एनकाउंटर कर दिया गया. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. लेकिन शुक्रवार सुबह जब STF विकासे दुबे को गाड़ी में लेकर जा रही थी, तब एक दुर्घटना के बाद गाड़ी पलट गई और विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. बताया गया कि विकास ने पुलिस का हथियार भी छीना था. उसी की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे को ढेर कर दिया गया.
Input : Aaj Tak