कानपुर. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सुर्ख़ियों में आया कानपुर का चौबेपुर थाना (Chaubeypur Police Station) एक बाद फिर से चर्चाओं में है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) में एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ पुजारी हवन कराते नजर आ रहे हैं. इस हवन पूजा में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी तो कुछ सादे ड्रेस में शामिल थे. कहा जा रहा है कि बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत और गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद थाने का शुद्धिकरण किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा है कि विकास दुबे के भूत को भगाने के लिए यह पूजा की जा रही है. हालांकि, पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि यह रूटीन पूजा है और अक्सर होती रहती है.

कानपुर: विकास दुबे का 'भूत' भगाने के लिए चौबेपुर थाने में हुई पूजा! जानें क्‍या कहते हैं पुलिसवाले

फरियादी करते रहे इंतजार

दरअसल, मंगलवार को कानपुर के चौबेपुर थाना परिसर में हवन का आयोजन किया गया. बताया जा रहा है कि थाने के शुद्धिकरण के लिए हवन किया गया. जिसमें पुजारी के साथ पुलिसकर्मियों ने भी हिस्सा लिया. वहीं क्षेत्र में शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. आपको बता दें कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में बिकरू कांड हुआ था, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी. इस कांड के सभी नामजद अपराधी या तो मारे जा चुके हैं या फिर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. सभी की गिरफ्तारी के बाद थाने में हवन का आयोजन किया गया. इस दौरान फरियाद लेकर आए लोगों को इंतजार करना पड़ा. वहीं, अधिकारी इसे रूटीन पूजा बता रहे हैं.

कानपुर: विकास दुबे का 'भूत' भगाने के लिए चौबेपुर थाने में हुई पूजा! जानें क्‍या कहते हैं पुलिसवाले - Suraj varta Daily News

एसपी ने कहा रूटीन पूजा

एसपी (ग्रामीण) बृजेश कुमार ने बताया कि थाना परिसर में एक मंदिर है, जहां रूटीन पूजा की गई. हवन इसलिए किया गया, क्योंकि मंगलवार का दिन था. इसके पीछे कोई विशेष कारण नहीं था. उन्होंने बताया कि किसी भी फरियादी को हवन होने तक इंतजार करने के लिए नहीं कहा गया.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD