लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिहार को तोहफा दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने बक्सर जिले के चौसा में पावर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है. चौसा में 660-660 मेगावाट के दो ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना की जानी है.
चौसा में ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रोजेक्ट को मंजूरी दिये जाने से ताप संयंत्र की स्थापना में तेजी आयेगी. यहां से प्रतिवर्ष 9828 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. इसका 85 फीसदी हिस्सा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड खरीदेगा. साथ ही बताया गया है कि चौसा में उत्पादित बिजली परियोजना का करीब 60 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश को दिया जायेगा. परियोजना पर करीब 10439.06 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
चौसा में बनने वाले ताप विद्युत संयंत्र के लिए करीब 6.7 मिलियन टन कोयले की प्रतिवर्ष आवश्यकता होगी. इसके लिए कोयला मंत्रालय ने सीआईएल से दीर्घ अवधि कोल लिंकेज प्रदान कर दिये हैं. जबकि, ताप संयंत्र में पानी की आपूर्ति गंगा से की जायेगी.
Input : Prabhat Khabar