आज होटल उर्मिला के सभागार में करोना के मानदंडों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ” लॉ के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं ” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसे नारायण स्कूल ऑफ लॉ जमुहार , सासाराम ,रोहतास के डायरेक्टर डॉ राकेश वर्मा और अन्य विशेषज्ञों ने संबोधित किया ।अपने संबोधन में डॉ वर्मा ने बताया कि लॉ के विभिन्न कोर्सेज के प्रति लोगों में पर्याप्त जागरूकता बिहार के लोगों में नहीं पाई जाती है।
जबकि लॉ में ऐसे कोर्स हैं जिन्हें पूरा करने के बाद कारपोरेट जगत में तो शानदार नौकरी प्राप्त की जा सकती है साथ मे सरकारी क्षेत्रों में भी नौकरियों के अपार संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं । B.A .LLB. और B.B.A . LLB. ऐसे कोर्सेज हैं जिन्हें करने के बाद कारपोरेट और सरकारी क्षेत्रों में अच्छे वेतनमान पर नौकरी मिलती है साथ ही समाज में काफी प्रतिष्ठा भी प्राप्त होती है। bba.llb करने के बाद कंपनी में एचआर मैनेजर , लॉ ऑफिसर ,बैंकों में लीगल प्रोबेशनरी ऑफिसर ,मीडिया में लॉ रिपोर्टर बना जा सकता है।
सरकारी क्षेत्र में अटॉर्नी, बैंकिंगओंबड्समैन, लेबर लॉ कंपनी कंप्लायंस ऑफीसर, ट्रेडमार्क एंड कॉपीराइट एटर्नी, लेबर ऑफिसर ,रिसर्च असिस्टेंट, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ,असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बना जा सकता है। उसी तरीके से B.A. LLB.करने के बाद भी पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बना जा सकता है । LLM करने के बाद विश्वविद्यालय में या लॉ कॉलेज में लेक्चरर भी बना जा सकता है। वहां लाभ यह है कि वहां दो एडवांस इंक्रीमेंट के साथ की नियुक्ति होती है।
प्रोफेसर देवेश कुमार ने कहा कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय का विधि संकाय अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर और सुविधाओं के कारण बिहार के अंदर विधि के अध्ययन हेतु एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराता है । यह संस्थान अपने शैक्षणिक स्तर और सुविधाओं के मामले में देश के किसी भी उत्कृष्ट विधि संस्थान से कम नहीं है।
इस संस्थान के चांसलर राज्यसभा सांसद माननीय गोपाल नारायण सिंह का यह सपना है कि बिहार उच्च शिक्षा और रोजगार रोजगार परक शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़े उन्होंने अपनी इसी सोच को इस विश्वविद्यालय की स्थापना कर मूर्त रूप दिया है । उनका यह प्रयास रहता है कि संस्थान में वह सभी सुविधाएं हो जो किसी भी उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान में होती है।