– बिहार में ताजा आंकड़ा के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 10 हो चुकी है, कोरोना वायरस के प्रति लोगो मे डर का माहौल बढ़ता जा रहा है, ऐसे में मुजफ्फरपुर जिला के सरैया प्रखंड स्थित दातापुर पचभिरवा के मुखिया चिदानंद द्विवेदी का लाचारी भरा वीडियो सामने आया है, जिसमें वर्तमान मुखिया बताते है कि उनके पंचायत में 57 लोग अन्य राज्य से आये है, जिनको उन्होंने चिन्हित कर जानकारी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को दी, लेक़िन वहां से उन्हें उदासीनता हाथ लगी और जांच नहीं हो सका, इसी बीच ग्रामीणों द्वारा सुमित नाम के युवक की जानकारी मिली जो गुजरात से आया है और वो बहुत बीमार है, ग्रामीण डरे हुए है और बीमारी को लेकर घबराहट में है.

देखे वीडियो :

मुजफ्फरपुर नाउ से बातचीत में दातापुर पंचभिरवा के मुखिया चिदानन्द बताते है कि उन्हें प्रशासन से कोई ठोस मदद ना मिलने के बाद अपना वीडियो जारी किया ताकी संबंधित महकमों तक उनकी बात पहुँच सके, इस दौरान मुखिया जी ने 104 नंबर पर कॉल कर भी इस बात की जानकारी दी इसके बाद 2 युवक मरीज़ का नाम नोट कर के ले गये, लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोइ भी जाँच सैम्पल नही लिया गया.

संदिग्ध मरीज़ो की जांच ना होने से ग्रामीण में भय का मौहाल है, मुखिया चिदानंद द्विवेदी का कहना है कि जल्द से जल्द बाहर से उनके गांव में आये लोगों की जांच हो, जबतक जांच नहीं हो जाता तबतक ग्रामीण डर के मौहाल में जी रहे है.

ग्रामीणों का डर वाजिब भी है क्योंकि इस संक्रमण से लड़ाई में सतर्कता बहुत जरूरी है, प्रशासन को ऐसे मामलो में तुरंत जांच करवाना चाहिए, ऐसे में हर आदमी की जिम्मेदारी है कि बाहर से आये लोगो का यथाशीघ्र जांच करवाये, एक भी मरीज बहुतों को नुकसान पहुचाने के लिए काफी है, ऐसे में दातापुर पंचभिरवा के मुखिया द्वारा जारी इस वीडियो की हर जगह प्रशंसा हो रही है, ध्यान रहे महामारी की इस विकट परिस्थिति में सतर्कता ही बचाओ है।

 

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...