आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने रेपो रेट  रेपो रेट में 0.75% की कटौती का ऐलान किया। कोरोनावायरस के अर्थव्यवस्था पर असर को देखते हुए राहत के ऐलान किए जा सकते हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई का मॉनेटरी पॉलिसी पैनल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर चर्चा कर चुका है कि क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं।

देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है

सरकार ने भी गुरुवार को 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इसमें गरीब, किसान, मजदूर, महिला, बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों को राहत के ऐलान किए गए थे। कोरोनावायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इससे अर्थव्यवस्था और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Input:Dainik Bhaskar

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD