शहर मुजफ्फरपुर इस चुनावी बयार में योजनाओं के बहार में हर दिन सराबोर हो रहा है, कुछ दिन पहले काँवड़िया पथ के लिए 1.03 करोड़ की राशि आवंटित की गई थी। और फिर पुन: आज नगर आवास मंत्री एवं शहर से विधायक सुरेश शर्मा ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंर्तगत मुजफ्फरपुर शहर के भगवानपुर पंचायत के सहजानन्द कॉलोनी में 14 लाख 98 हज़ार की राशि से निर्मित सड़क एवं नाला का उद्घाटन किया।

#AD

#AD

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया, कि मुज़फ़्फ़रपुर शहर का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। उद्देश्य की पूर्ति के लिए शहर के पास अवस्थित पंचायतों का विकास ही किसी शहर के विकास का पैमाना निर्धारित करेगा। और इसलिए मुजफ्फरपुर विधानसभा में एक-एक सड़कों को चिन्हित कर नगर विकास विभाग के राज्य योजना, मुख्यमंत्री शहरी नली-गली योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पथ निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाना सुनिश्चित किया गया है।

मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने आगे कहा, कि सड़क किसी भी शहर के विकास का आधार होता है, और हम उसी दिशा में अग्रसर है। यह जानकारी देते हुए मंत्री सुरेश कुमार के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया, कि मंत्री श्री शर्मा ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि कार्य की गुणवत्ता एवं ससमय निष्पादन पर पैनी निगाह रखे। गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुखिया सोनी ठाकुर ,राजकुमार ठाकुर,पप्पू ठाकुर,संजीव कुमार,सत्यप्रकाश भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD