छठे चरण की शिक्षक बहाली काउंसलिंग कैंप को लेकर निकाले गए शिड्यूल के पहले चरण में जिले में 5 जुलाई को एक काउंसलिंग कैंप साहेबगंज नगर पंचायत के लिए लगाया जाएगा। इस नगर पंचायत में 39 पदों के लिए 2 हजार अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। अपनी दावेदारी को लेकर इन अभ्यर्थियों के बीच मेधा अंक की मारामारी रहेगी।
जिले में साहेबगंज के अलावा बाकी नगर पंचायत में दूसरे मौके तहत दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन लिए गए थे, ऐसे में उनके लिए कैंप पहले चरण में नहीं लगेगा। डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने बताया कि साहेबगंज में वर्ग एक से पांच और छह से आठ के लिए बहाली की प्रक्रिया चल रही है। लगभग 2 हजार आवेदन आए हैं। इसमें सूबे के बाहर के भी अभ्यर्थी हैं।
6-8 में है महज 4 रिक्ति
स्थापना के हरि कुमार ने बताया कि साहेबगंज नगर पंचायत में 6-8 में महज चार रिक्ति है। इसमें हिंदी-1, अंग्रेजी-1, संस्कृत-1 और उर्दू में भी एक रिक्ति है। वर्ग एक से पांच की बहाली में सामान्य में 24 और उर्दू में 11 रिक्ति है। डीपीओ स्थापना ने बताया कि जिला स्कूल में काउसंलिंग कैंप लगाया जाएगा। 10 से 5 के बीच अभ्यर्थियों को आना है। नगर पंचायत की मेधा सूची नियोजन इकाई के स्तर पर अनुमोदित की जाती है। नियोजन इकाई की ओर से ही वेबसाइट पर सूची डाली गई है।
Input: live hindustan