देश में बदलते समय के साथ बेरोजगारी एक मुख्य सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक मुद्दा बन के उभरा है, ऐसे में नौकरी पा भविष्य संवार लेने की चाहत हर वर्ग के युवाओं की हसरत बनती जा रही है। नौकरी के लिए रास्ते अब कंप्टिशन से ही हो कर जा रहे है और बढ़ चुकी जनसँख्या के लिए उस संख्या में नौकरी दिला पाना सरकार के लिए चुनौती और युवाओं के लिए अग्निपरीक्षा हीं है। लाजिम है की मुजफ्फरपुर के युवाओं के लिए भी चुनौतियाँ अलग नहीं है, दूसरे राज्यों की महँगी कोचिंगों के रास्ते शिक्षा के बाजारीकरण में बड़े कोचिंग संस्थानों के उपभोक्तावाद से गुज़र यहाँ के भी युवा नौकरी पा ले रहें हैं, ऐसे में अपने जिले के आर्थिक रुप से कमज़ोर युवाओं के लिए मुजफ्फरपुर में हीं जेनरल कंप्टिशन की तैयारी करना चुनौती से कम नहीं है।

कंप्टिशन के एक महत्वपूर्ण विषय Reasoning की मुफ्त तैयारी समय-समय पर अपने कोचिंग संस्थान में अलग से बैच चला करा रहें हैं वैशाली जिले के सहथा गांव के मूल निवासी डी.के धीरज। धीरज पिछले 10 वर्षों से विभिन्न कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराते आ रहें हैं। मुजफ्फरपुर के आर्थिक रुप से कमज़ोर युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है जहाँ वो अपने ही जिले में रह तैयारी करते हुए धीरज सर की मदद ले सकतें हैं।

धीरज के इस प्रयास का महत्व तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब आज के शिक्षा के बाजारीकरण के दौर में भी मुजफ्फरपुर जैसे शहर में मुफ्त शिक्षा दे रहें हैं, पुर्व में भी इनके पढाए छात्र- छात्राओं का चयन इनके सहयोग से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परचम लहरा चुके हैं। अगर आप भी इनके इस प्रयास का हिस्सा बन लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने मुजफ्फरपुर नाउ से जुड़े रहें भविष्य की कोई नयी मुफ्त बैच की जानकारी आपके मीडिया हाउस के विभिन्न प्लैटफॉर्म पर जरुर दी जाएगी ताकि मुजफ्फरपुर के युवाओं की मदद हो सके। मुजफ्फरपुर नाउ धीरज सर के इस प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामनाएं देता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD