गायघाट। बीडीओ डां विमल कुमार ने शिवदाहा पंचायत का दौरा कर नल-जल योजना कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। और उसके अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ ने वार्ड नं.- 7, 8, 9,10,12, 13,14,15 में नल-जल योजना के तहत पेयजल सप्लाई के लिए बोरिंग गड़ाई कार्य का मुआयना किया। निरीक्षण क्रम में बीडीओ ने बोरिंग से निकलने वाला पेयजल की गुणवत्ता का अपने स्तर से जांच किये। फिर योजना को मूर्तरूप देने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये।
3 दिनों के अंदर सभी अधूरे कार्य को पूरा कर पेयजल सप्लाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं पेयजल नल का हर घर में कायदे से कनेक्शन करने का निर्देश दिया। बाद में बीडीओ ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीडीओ डां विमल कुमार ने बताया कि नल जल योजना धांधली मामले में शिवदाहा पंचायत के सभी वार्डो में निरीक्षण किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं नल जल योजना की राशि निकासी के बाद भी काम नहीं करने के कारण लोगों को अबतक पानी नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए तीन दिनो के अंदर वार्ड सदस्य को पानी सप्लाई करने का आदेश जारी किया है।