दिन के साथ ही रात के तापमान में गिरावट के कारण उत्तर बिहार में शीतलहर का कहर बढ़ता जा रहा है। मुजफ्फरपुर में शनिवार काे धूप निकलने के बाद भी दिन का तापमान 14.5 डिग्री रहा, लेकिन रात का तापमान 1.7 डिग्री की कमी के साथ 4.5 डिग्री पर पहुंच गया। दिन के तापमान के सामान्य से 8.7 डिग्री तथा रात के तापमान के 4.1 डिग्री कम हाेने से लाेग ठंड से परेशान रहे। सूबे में गया सबसे ठंडा रहा। वहां न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3.2 डिग्री पहुंच गया। वहीं, पटना में 7 साल के बाद शनिवार का दिन सबसे अधिक ठंडा रहा। मौसम के रुख को देखते हुए नया साल भी ठंड की चपेट में रहने का अनुमान है। 31 से 3 जनवरी के बीच बिहार के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ेगी।

Image result for winter india

जिले के सभी शिक्षण संस्थान 2 जनवरी तक रहेंगे बंद

शीतलहर काे देखते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानाें काे दाे जनवरी 2020 तक बंद करने का आदेश दिया है। डीएम ने अत्यधिक ठंड के कारण धारा 144 के तहत सभी शिक्षण संस्थानाें काे बंद करने का आदेश देते हुए उसके खाेलने पर प्राचार्य व संचालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा ने अगले दाे दिनों तक रात में शीतलहर के जारी रहने की संभावना जताई है। पूरे बिहार के लिए रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पटना में 7 साल बाद इतनी ठंड न्यूनतम पारा 4.80 तक लुढ़का

पटना में सात साल के बाद शनिवार का दिन सबसे अधिक ठंडा रहा। अधिकतम पारा 15.4 और न्यूनतम पारा 4.8 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बारिश के साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी से सूबे में शीतलहर चल रही है।

सकरा में दो समेत सूबे में 11 की मौत

शीतलहर से शनिवार को सूबे में 11 लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के सकरा व सीतामढ़ी में 2-2 अाैर बेतिया, मधुबनी में 1-1 लाेगाें की माैत की सूचना है। जमुई व नौबतपुर में भी दो-दो लोगाें और खगड़िया में एक की जान चली गई।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.