संस्कार भारती द्वारा आयोजित ऑनलाइन विधा प्रतियोगिता के पांचवे दिन कोरोना योद्धाओं के सम्मान मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महानगर अध्यक्ष डाॅ ममता रानी ने बताया कि रंगोली का विषय राष्ट्रीयता और कोरोना योद्धाओं का सम्मान था जिसमें प्रतिभागियों ने एक से एक रंगोली बनाया।
सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि आज हस्तकला प्रतियोगिता होगी और रविवार को तबला और वाद्य यंत्रों के प्रतियोगिता के साथ समापन होगा।लाॅकडाउन के बाद सभी को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा और विशेषता के अनुसार सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक शिक्षा कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता मे लवली कुमारी, सुप्रीया सोरोन, निकिता कुमारी, रिद्धिमा श्री, मीताली कुमारी, शाइस्ता वारसी, श्वेता मिश्रा, अंशु, सिद्धि कुमारी, अंकिता कुमारी, रीया राज, वंदना मिश्रा, उमा सिंह, सना वारसी ने सुजी, कुन्नी, अबीर, फूल और दीप से रंगोली बनाया।