सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के समीप अनियंत्रित बोलेरो के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. घटना रविवार दोपहर लगभग 11:30 बजे कि बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रूपनपट्टी हाट के पास समस्तीपुर के तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए मुजफ्फरपुर को ओर फरार होने में सफल रहें.
घायलों कि पहचान मुशहरी थाना क्षेत्र के छपरा मेघ निवासी रंधीर कुमार और वशिष्ठ महतो के रूप में हुई है. घायल दोनों पिता और पुत्र बताये जा रहें हैं जो तिलक समारोह में जा रहें थे. घटना के दो घंटे बाद पहुँचे सकरा थाना के एसआई सतेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अनियंत्रित बोलेरो चालक ने बाईक सवार दो लोगों को टक्कर मार कर फरार हो गया है. दोनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों ही व्यक्तियों का पैर फ्रैक्चर हो गया है.
Report by Arun Kumar