मुजफ्फरपुर : प्रभारी महापौर मानमर्दन शुक्ला ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को अब संसाधनों की कमी नहीं होगी। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निगम आधुनिक उपकरणों से लैस हो रहा है। इन उपकरणों की सहायता से शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह बातें बुधवार को निगम कार्यालय में परिसर में पांच बॉबकट मशीन का लोकार्पण करते हुए कहीं।
मौके पर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय समेत वार्ड पार्षद राकेश कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, राजीव कुमार पंकु, अर्चना पंडित, एनामुल हक, हरिओम कुमार समेत एक दर्जन पार्षद मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर की सफाई आधुनिक उपकरणों की सहायता से की जाएगी। मानव बल का कम से कम प्रयोग किया जाएगा। नाला की उड़ाही से लेकर कचरे का निष्पादन तक उपकरणों की सहायता से की जाएगी।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏