यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से समस्तीपुर-जयनगर के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन का शुरू किया जाएगा। ट्रेन हेतु गुरुवार से अगली सूचना तक समस्तीपुर और जयनगर के मध्य 05593/05594 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस पैसेंजर स्पेशल से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन अनिवार्य होगा। बताया कि गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर-जयनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल मंगलवार से अगली सूचना तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 14.00 बजे प्रस्थान कर 17.17 बजे जयनगर पहुंचेगी।
📢 यात्रीगण कृपया ध्यान दें
यात्रियों की सुविधा हेतु कल दिनांक- 26.08.21 से #समस्तीपुर और #जयनगर के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।@RailMinIndia @ECRlyHJP@spjdivn #IndianRailways pic.twitter.com/5khU1UR7JC
— PIB in Bihar 🇮🇳 (@PIB_Patna) August 25, 2021
इसी तरह गाड़ी संख्या 05594 जयनगर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल मंगलवार से अगली सूचना तक प्रतिदिन जयनगर से 18.35 बजे प्रस्थान कर 23.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर एवं जयनगर के मध्य सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकेगी। इससे छोटे स्टेशन से लेकर बड़े स्टेशनों तक जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
यात्रियों की सुविधा हेतु समस्तीपुर और जयनगर के मध्य दिनांक 26.08.2021 से अगली सूचना तक डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है ।
यात्रियों से अनुरोध है कि स्वयं एवं सहयात्री के स्वास्थ्य हित में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। pic.twitter.com/tebvJ0BwlI
— East Central Railway (@ECRlyHJP) August 26, 2021
Source : Dainik Bhaskar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏