मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र स्थित पहसौल मिडिल स्कूल में हेडमास्टर और सहायक शिक्षक द्वारा छात्रों से घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि हेडमास्टर छात्रों को 200 रुपये रिश्वत देने की बात कह रहा है। इसके बाद कुछ छात्राएं सहायक शिक्षक को रुपये देती हैं। 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से मार्कशीट और SLC (स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट) देने के नाम पर प्रत्येक छात्रों से 200 रुपये की उगाही की जा रही है। घूस लेने के दौरान एक छात्र ने ही इसका चुपके से वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घूस लेते शिक्षक का वीडियो देखें :
मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी के संज्ञान में पहुंचा। उन्होंने हेडमास्टर से इस सम्बंध में पूछताछ की। लेकिन, वह कोई जवाब नहीं दे सका। DEO ने कहा कि हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वीडियो की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि वीडियो के सम्बंध में पूछने के बाद हेडमास्टर ने कुछ छात्रों को बुलाकर रुपए भी वापस किया है। रुपए लेकर मार्कशीट देने का कोई औचित्य नहीं है। यह सरासर अवैध है।
200 नहीं देने पर हुआ था हंगामा
स्कूल के हेडमास्टर जबरन छात्रों से रुपये लेने के लिए धमकी तक दे रहे हैं। कुछ छात्र सौ रुपये देकर मार्कशीट ले रहे थे। लेकिन, सहायक शिक्षक ने मना कर दिया। कहा कि हर हाल में दो सौ रुपये ही देना होगा। इसे लेकर स्कूल के हंगामा भी हुआ। लेकिन, किसी तरह छात्रों को शांत करा दिया गया।
धमकी देकर वसूल रहा पैसा
हेडमास्टर ने छात्रों को बुलाकर कहा कि बोर्ड ऑफिस में भी रुपए देने होते हैं। जाकर वहां पूछो की किस बात का पैसा लिया जाता है। 20 में से 18 नम्बर दिया गया है। अगर ये नम्बर नहीं दिया जाता तो क्या होता तुमलोगों का। इसलिए पैसा दे दो। हेडमास्टर वीडियो में कह रहा है कि अगर हमारे कलम से एक शब्द गलती हो गया न समझना क्या होगा तुम्हारा। लड़ाई करने से नहीं होगा। समझदारी से काम करवा लो। इसी दौरान छात्रों ने वीडियो बना लिया।
Source : Dainik Bhaskar